स्थानीय संगठनों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देगी युवा कांग्रेस

By भाषा | Updated: March 9, 2021 19:45 IST2021-03-09T19:45:19+5:302021-03-09T19:45:19+5:30

Youth Congress to give 33 percent reservation to women in local organizations | स्थानीय संगठनों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देगी युवा कांग्रेस

स्थानीय संगठनों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देगी युवा कांग्रेस

नयी दिल्ली, नौ मार्च कांग्रेस की युवा इकाई ने मंगलवार को अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला किया कि वह आने वाले दिनों में राष्ट्रीय स्तर के संगठन के साथ ही प्रदेश एवं जिला स्तर के संगठनों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित करेगी।

भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारणी की दो दिनों की बैठक के दौरान संगठन की ओर से राहुल गांधी से यह आग्रह भी किया गया कि वह एक बार फिर से कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालें।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को युवा कांग्रेस की बैठक को संबोधित किया था। मंगलवार को इस बैठक के दूसरे एवं अंतिम दिन कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल और कुछ अन्य नेताओं ने भी युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को संबोधित किया।

बैठक में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया गया और आने वाले दिनों में प्रदेश एवं निचले स्तर के संगठनों में भी यह सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ युवा कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth Congress to give 33 percent reservation to women in local organizations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे