किसानों पर लेखी की टिप्पणी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया

By भाषा | Updated: July 23, 2021 18:28 IST2021-07-23T18:28:40+5:302021-07-23T18:28:40+5:30

Youth Congress protests against Lekhi's remarks on farmers | किसानों पर लेखी की टिप्पणी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया

किसानों पर लेखी की टिप्पणी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया

नयी दिल्ली, 23 जुलाई कांग्रेस की युवा इकाई ने केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी की ओर से किसानों को लेकर कथित तौर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफे की मांग की।

भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, संगठन ने लेखी के बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया ।

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा, ‘‘मीनाक्षी लेखी द्वारा देश के अन्नदाताओं के प्रति की गई टिप्पणी अत्यंत ही निंदनीय है। यह इनकी घटिया सोच एवं किसान भाइयों के प्रति मानसिकता को दर्शाती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘किसान ‘मवाली’ नहीं, देश के रखवाले हैं। हम चाहते हैं कि मीनाक्षी लेखी दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों के बीच जाकर उनसे मांगी मांगें, अन्यथा अपने पद से इस्तीफा दें।’’

लेखी ने बृहस्पतिवार को प्रदर्शनकारी किसानों को लेकर पूछे गए एक सवाल पर ‘मवाली’ शब्द का इस्तेमाल किया था, हालांकि बाद में उन्होंने अपने शब्द वापस लिए और कहा कि उनकी बात को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth Congress protests against Lekhi's remarks on farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे