नोएडा, 28 जून जिले के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में एक युवती ने एक युवक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि बुलंदशहर की रहने वाली एक युवती ने थाना सेक्टर 20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कृष्ण गोयल नामक व्यक्ति ने सेक्टर दो स्थित एक होटल में अश्लील हरकत की।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी तथा पीड़िता दोनों जनपद बुलंदशहर के रहने वाले हैं, तथा एक दूसरे को जानते हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।