नाबालिग से बलात्कार के आरोप में नौजवान गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 3, 2021 22:49 IST2021-02-03T22:49:13+5:302021-02-03T22:49:13+5:30

Young man arrested for raping a minor | नाबालिग से बलात्कार के आरोप में नौजवान गिरफ्तार

नाबालिग से बलात्कार के आरोप में नौजवान गिरफ्तार

कानपुर (उत्तर प्रदेश), तीन फरवरी कानपुर जिले में 16 वर्ष की एक लड़की का अपहरण कर उससे कई बार बलात्कार करने के आरोप में एक नवयुवक को बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपाधीक्षक (ग्रामीण) बृजेश श्रीवास्तव ने दर्ज प्राथमिकी के हवाले से यहां बताया कि गत 28 जनवरी को सागर राजपूत (19) नामक लड़के ने इंटरमीडिएट में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा का अपहरण करके अपने घर में बंद कर दिया और कई दिनों तक उसके साथ बलात्कार किया।

लड़की के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की। हालांकि नहीं मिलने पर भी उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत नहीं की।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को पीड़िता किसी तरह सागर के चंगुल से छूट कर घर पहुंची और उस पर उससे कई बार बलात्कार का आरोप लगाया।

इसके बाद परिजनों ने मंगलवार को बिधनू थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

थाना अध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने आजाद नगर इलाके में सागर को गिरफ्तार कर लिया, उस वक्त वह पुलिस से बचकर भागने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था।

उन्होंने बताया कि सागर को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Young man arrested for raping a minor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे