‘युवा भारत साधु समाज’ ने मोदी से किसानों की समस्याओं के समाधान का आग्रह किया

By भाषा | Updated: December 13, 2020 21:48 IST2020-12-13T21:48:26+5:302020-12-13T21:48:26+5:30

'Young India Sadhu Samaj' urges Modi to solve the problems of farmers | ‘युवा भारत साधु समाज’ ने मोदी से किसानों की समस्याओं के समाधान का आग्रह किया

‘युवा भारत साधु समाज’ ने मोदी से किसानों की समस्याओं के समाधान का आग्रह किया

हरिद्वार, 13 दिसंबर ‘युवा भारत साधु समाज’ से जुडे संतों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली में धरना दे रहे किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने का आग्रह किया ।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी शिवानंद जी महाराज के नेतृत्व में संतों ने नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के नाम भेजे ज्ञापन में यह मांग की है। ज्ञापन देते वक्त युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत जगजीत सिंह जी महाराज तथा राष्ट्रीय महामंत्री महन्त रविदेव शास्त्री जी महाराज भी मौजूद थे ।

ज्ञापन में किसानों की समस्याओं का समाधान न होने पर अगले साल होने वाले हरिद्वार कुम्भ मेला के पूर्ण बहिष्कार की चेतावनी भी दी गई है ।

संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि देश का अन्नदाता देश की जनता को हर परिस्थिति में अन्न उपलब्ध कराने का कार्य करता है और हिन्दू धर्म में अन्न को देवता कहा गया हैं किंतु आज वही किसान दिल्ली की सड़कों पर अपने अधिकारों के लिये धरना प्रदर्शन कर रहा है ।

उन्होंने कहा कि यदि समय रहते दिल्ली में धरना दे रहे किसानों की समस्याओं को दूर नही किया गया तो युवा भारत साधु समाज हरिद्वार कुंभ का पूर्ण बहिष्कार करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Young India Sadhu Samaj' urges Modi to solve the problems of farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे