"आपने श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मर्यादा तोड़ी है, नफरत में सिर्फ गरीबों के घर जलते हैं" एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने मीरा रोड तनाव पर घेरा शिंदे सरकार को

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 25, 2024 09:25 AM2024-01-25T09:25:17+5:302024-01-25T09:32:14+5:30

अयोध्या में बीते 22 जनवरी को संपन्न हुए राम मंदिर के अभिषेक समारोह की पूर्व संध्या पर मुंबई के मीरा रोड में फैले तनाव के मद्देनजर एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने साधा सूबे की एकनाथ शिंदे सरकार पर निशाना।

"You have broken the dignity during the consecration of Shri Ram, only the houses of the poor are burnt in hatred" NCP leader Jitendra Awhad cornered Shinde government on Mira Road tension | "आपने श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मर्यादा तोड़ी है, नफरत में सिर्फ गरीबों के घर जलते हैं" एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने मीरा रोड तनाव पर घेरा शिंदे सरकार को

फाइल फोटो

Highlightsएनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने मीरा रोड पर हुए तनाव को लेकर घेरा शिंदे सरकार को नफरत भड़काने वाले बड़े-बड़े बंगले और अपार्टमेंट में रहते हैं और विवाद में गरीबों के घर जलते हैंराम मंदिर समारोह से एक दिन पूर्व मीरा रोड पर कथिततौर से सांप्रदायिक तनाव फैल गया था

मुंबई: अयोध्या में बीते 22 जनवरी को संपन्न हुए राम मंदिर के अभिषेक समारोह की पूर्व संध्या पर मुंबई के मीरा रोड में फैले तनाव के मद्देनजर एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने सूबे की एकनाथ शिंदे सरकार पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि जो लोग नफरत की आग भड़काते हैं, वे तो बड़े-बड़े बंगले और अपार्टमेंट में रहते हैं, लेकिन गरीब लोगों के घर उस आग में जल जाते हैं।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार एनसीपी नेता आव्हाड की यह बेहद तीखी टिप्पणी उस समय आई है, जब नगर निगम अधिकारियों ने मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र ठाणे के एक मुस्लिम बहुल बस्ती में हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया।

एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा, "हम भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहते हैं लेकिन जब प्राण प्रतिष्ठा चल रही थी तो आपने अपनी सारी मर्यादा तोड़ दी। मैं दोनों समुदाय से शांत रहने का अनुरोध करता हूं क्योंकि नफरत की आग में सिर्फ गरीबों के घर जलते हैं और  जो लोग नफरत को भड़काते हैं, वे बंगलों और अपार्टमेंटों में रहते हैं।“

दरअसल बीते सोमवार को राम मंदिर समारोह से एक दिन पूर्व मुंबई के पड़ोसी जिले के काशीमीरा, नया नगर और नवघर इलाकों में कथित तौर पर हिंसा की घटनाएं हुईं। इस संबंध में पुलिस ने कहा कि रविवार की रात मीरा रोड पर भगवान राम के झंडे वाली एक कार पर कथित तौर पर हमला होने के बाद दो समुदायों के बीच झड़प हो गई।

उसके बाद सोमवार को जब अयोध्या में राम मंदिर समारोह हो रहा था तो मीरा रोड में निकाले गये धार्मिक जुलूस पर उपद्रवियों द्वारा कथिततौर पर पथराव किया। वहीं एक अलग घटना में   वायरल हुए एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोगों को इलाके की दुकानों पर पत्थर फेंका।

वारदात के संबंध में पडघा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा, "उन हमलावरों ने कई मोटरसाइकिलों में भी तोड़फोड़ की और भगवान राम की छवि वाले भगवा झंडे को फाड़ दिया।"

घटना के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी और उसके बाद मंगलवार को नया नगर इलाके में सड़क किनारे बनी अवैध दुकानों को बुलडोजर से गिरा दिया गया। इसके अलावा पुलिस ने तीन दिनों में हुई तोड़फोड़ और झड़प की कई घटनाएं में अभी तक कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस पूरे प्रकरण में एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि मीरा रोड पर तनाव जानबूझ कर भड़काया गया है ताकि मराठा आरक्षण की मांग कर रहे मनोज जारांगे के आंदोलन से ध्यान भटकाया जा सके।

Web Title: "You have broken the dignity during the consecration of Shri Ram, only the houses of the poor are burnt in hatred" NCP leader Jitendra Awhad cornered Shinde government on Mira Road tension

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे