'आप बार-बार सरकार बदल देते हैं, मेरे अच्छे काम होते हैं तब भी आप हवा में बह जाते हैं', जनता से बोले सीएम अशोक गहलोत

By रुस्तम राणा | Published: October 1, 2022 05:29 PM2022-10-01T17:29:09+5:302022-10-01T17:29:09+5:30

बीकानेर में शनिवार को मीडिया के माध्यम से गहलोत ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, मैं विनम्र शब्दों में जनता से अनुरोध करता हूं। आप बार बार सरकार बदल देते हैं। मेरे अच्छे काम होते हैं तब भी आप हवा में बह जाते हैं। 

'You change the government again and again, even when I do good deeds', Rajasthan CM Ashok Gehlot to the public | 'आप बार-बार सरकार बदल देते हैं, मेरे अच्छे काम होते हैं तब भी आप हवा में बह जाते हैं', जनता से बोले सीएम अशोक गहलोत

'आप बार-बार सरकार बदल देते हैं, मेरे अच्छे काम होते हैं तब भी आप हवा में बह जाते हैं', जनता से बोले सीएम अशोक गहलोत

Highlightsअशोक गहलोत ने जनता से अनुरोध किया है कि उन्हें सेवा करने का एक और मौका देंकहा- आप बार बार सरकार बदल देते हैं, मेरे अच्छे काम के बावजूद हवा में बह जाते हैंगहलोत ने स्पष्ट कर दिया कि वो राजस्थान छोड़कर कहीं जाने वाले नहीं

बीकानेर:राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में होने हैं। इस आगामी चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से यह अनुरोध किया कि उन्हें जनता की सेवा करने का एक और मौका दें। बीकानेर में शनिवार को मीडिया के माध्यम से गहलोत ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, मैं विनम्र शब्दों में जनता से अनुरोध करता हूं। आप बार बार सरकार बदल देते हैं। मेरे अच्छे काम होते हैं तब भी आप हवा में बह जाते हैं। 

उन्होंने कहा, एक बार कर्मचारियों से हमारा संवाद नहीं हो पाया और वे नाराज हो गए। हमने गलती मान ली, हमारा संवाद होता तो ये स्थिति नहीं बनती कि हार जाते। फिर देश में मोदी जी का माहौल बना। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव(आम चुनाव) में हम जीत रहे थे, लेकिन हार गए। मेरा जनता से अनुरोध है कि आप हमें एक मौका और दें। 

यहां अशोक गहलोत ने कहा- मैं मारवाड़ का हूं, जोधपुर का हूं, महामंदिर का हूं। जहां मैं पैदा हुआ, उससे कैसे दूर हो सकता हूं? कहीं भी रहूं, मैं अंतिम सांस तक राजस्थान की सेवा करता रहूंगा। जो कहता हूं, उसके कुछ मायने होते हैं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वो राजस्थान छोड़कर कहीं जाने वाले नहीं हैं। उनके इस बयान को मुख्यमंत्री पद से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

आपको बता दें कि राजस्थान कांग्रेस में गहलोत और सचिन पायलट के गुटों में मतभेद सार्वजनिक रूप से उभरकर सामने आया। गहलोत राज्य के सीएम बने रहेंगे या नहीं, इस पर भी अभी संशय बरकरार है। हालांकि उन्होंने बताया था कि इसके लिए उन्होंने दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात कर माफी मांग ली है। 

Web Title: 'You change the government again and again, even when I do good deeds', Rajasthan CM Ashok Gehlot to the public

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे