जेवर पहुंचे योगी, हवाई अड्डे के शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लिया

By भाषा | Published: November 23, 2021 10:01 PM2021-11-23T22:01:08+5:302021-11-23T22:01:08+5:30

Yogi reached Jewar, took stock of the preparations for the foundation stone laying of the airport | जेवर पहुंचे योगी, हवाई अड्डे के शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लिया

जेवर पहुंचे योगी, हवाई अड्डे के शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लिया

नोएडा (उप्र), 23 नवंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर पहुंचे और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के शिलान्यास कर तैयारियों का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हवाई अड्डे की नींव रखेंगे।

योगी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जेवर हवाई अड्डा गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, आगरा और पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत समूचे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लिए बहुत अच्छा अवसर लेकर आ रहा है। उन्होंने कहा कि जेवर हवाई अड्डा 25 साल पुराना सपना है, जिसको भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पूरा करने जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों का यह बहुत पुराना सपना था कि यहां हवाई अड्डा बने और विकास में चार चांद लगें लेकिन जमीनी स्तर पर किसी भी सरकार ने इस पर कार्य नहीं किया।

योगी ने कहा कि पहले चरण में करीब 10,000 करोड़ रुपये का निवेश यहां पर आ सकता है और जेवर हवाई अड्डा बनने से नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा समेत पूरे जिले में करीब 34 से 35 हजार करोड़ रुपये तक का निवेश आएगा जिससे एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार का इस परियोजना में पूरा सहयोग मिल रहा है और 2024 तक जेवर हवाई अड्डा बनकर तैयार हो जाएगा तथा उसके बाद यह उत्तर प्रदेश का पांचवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yogi reached Jewar, took stock of the preparations for the foundation stone laying of the airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे