'Yogi' की Filmcity से मुंबई में बौखलाहट! जानें Uddhav Thackeray, Raj Thackrey, Sanjay Raut ने क्या कहा..

By गुणातीत ओझा | Updated: December 2, 2020 23:26 IST2020-12-02T23:13:29+5:302020-12-02T23:26:40+5:30

उत्तर प्रदेश के नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। सीएम योगी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर महाराष्ट्र में सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है। एक के बाद एक नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं।

'Yogi' filmcity fizzles in Mumbai know what Uddhav Thackeray Raj Thackrey Sanjay Raut said | 'Yogi' की Filmcity से मुंबई में बौखलाहट! जानें Uddhav Thackeray, Raj Thackrey, Sanjay Raut ने क्या कहा..

Yogi Adityanath, Uddhav Thackeray, Sanjay Raut

Highlightsफिल्म सिटी को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों महाराष्ट्र के दौरे पर हैं।सीएम योगी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर महाराष्ट्र में सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है।

उत्तर प्रदेश (UP) के नोएडा (Noida) में प्रस्तावित फिल्म सिटी (UP Film City) को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) इन दिनों महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। सीएम योगी (CM Yogi) के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है। एक के बाद एक नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) ने कहा.. महाराष्ट्र मैग्नेटिक राज्य है। उद्योगपतियों में आज भी महाराष्ट्र का आकर्षण कायम है। राज्य का कोई भी उद्योग बाहर नहीं जाएगा, बल्कि अन्य राज्यों के उद्योगपति भी महाराष्ट्र में उद्योग लगाने के लिए आएंगे। राज्य के उद्योग राज्य में ही रहेंगे। सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा.. कम्पटीशन होना अच्छी बात है, लेकिन चिल्लाकर, धमकाकर कोई लेकर जाना चाहेगा तो मैं वो होने नहीं दूंगा। आज भी कुछ लोग आपसे मिलने आएंगे और कहेंगे कि हमारे यहां आ जाओ। सीएम योगी आदित्ययाथ का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, 'दम हैं तो यहां के उद्योग को बाहर लेकर जाएं।'

संजय राउत(Sanjay Raut) ने क्या कहा

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा.. मैंने देखा कि योगी जी मुंबई में किसी 5 स्टार होटल में अक्षय कुमार के साथ बैठे हैं शायद अक्षय जी आम की टोकरी लेकर गए होंगे। मुंबई की फिल्म सिटी को कोई यहां से ले जाने की बात अगर करता है तो पहले योगी जी ये बताएं कि नोएडा फिल्म सिटी की अभी क्या हालत है? शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'मुंबई की फिल्म सिटी को दूसरी जगह शिफ्ट करना आसान नहीं है। दक्षिण भारत में भी फिल्म उद्योग बड़ा है, पश्चिम बंगाल और पंजाब में भी फिल्म सिटी है। क्या योगी जी इन स्थानों पर भी जाएंगे और वहां के निर्देशकों/कलाकारों से बात करेंगे या क्या वह केवल मुंबई में ही ऐसा करने जा रहे हैं?' उन्होंने कहा कि मुंबई की फिल्म सिटी को कोई कहीं नहीं ले जा सकता है। 

मनसे (MNS) ने किया सीएम योगी का विरोध

इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ, मुंबई में जिस पांच सितारा होटल में हैं, उसके बाहर मनसे ने मराठी में पोस्टर लगाए। इस पोस्टर में नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर निशाना साधा गया। मनसे ने सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बिना उन्हें ठग कहा। मनसे ने अपने पोस्टर में लिखा है, 'दादासाहेब फालके द्वारा बनाए गए फिल्मसिटी को युपी ले जाने का मुंगेरी लाल का सपने है।' पोस्टर में यह भी लिखा है, 'कहां राजा भोज, कहां गंगू तेली, कहां महाराष्ट्र का वैभव और कहां यूपी की दरिद्रता। नाकाम राज्य की बेरोजगारी छुपाने के लिए मुंबई के उद्योग को यूपी ले जाने आया है ठग।'

 

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी निर्माण के लिए जगह भी आवंटित कर चुके हैं। अब फिल्म सिटी निर्माण की बारिकियों को जानने के लिए वह मुंबई पहुंचे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, योगी फिल्मी हस्तियों से ये जानने की कोशिश करेंगे कि फिल्म सिटी बनाने के लिए किन किन बातों का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

Web Title: 'Yogi' filmcity fizzles in Mumbai know what Uddhav Thackeray Raj Thackrey Sanjay Raut said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे