जेवर एयरपोर्ट: बाकी प्रस्ताव 15 दिसंबर तक केंद्र के पास भेजने के निर्देश

By भाषा | Published: November 14, 2018 04:15 AM2018-11-14T04:15:14+5:302018-11-14T04:15:14+5:30

योगी आदित्यनाथ ने नोएडा स्थित जेवर में इण्टरनेशनल ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे की स्थापना के लिए शेष औपचारिकताओं संबंधी प्रस्ताव आगामी 15 दिसम्बर तक अन्तिम स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार के पास भेजे जाने के निर्देश दिए हैं।

yogi directs to send remaining proposals related to jewar airport to center by 15 december | जेवर एयरपोर्ट: बाकी प्रस्ताव 15 दिसंबर तक केंद्र के पास भेजने के निर्देश

फाइल फोटो

त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा स्थित जेवर में इण्टरनेशनल ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे की स्थापना के लिए शेष औपचारिकताओं संबंधी प्रस्ताव आगामी 15 दिसम्बर तक अन्तिम स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार के पास भेजे जाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार यहां लोक भवन में जेवर हवाई अड्डे के सम्बन्ध में प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि एयरपोर्ट की स्थापना के लिए भूमि अधिग्रहण और जमीन खरीद की कार्यवाही समयबद्ध ढंग से की जाए।

योगी ने इस परियोजना के लिए अन्य कार्यवाहियों तथा प्रदेश कैबिनेट की मंजूरी के बाद बाकी औपचारिकताओं संबंधी प्रस्ताव आगामी 15 दिसम्बर तक केंद्र सरकार को अन्तिम स्वीकृति के लिए भेजे जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने इसकी स्थापना में आ रही समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास और जनहित में इस एयरपोर्ट की स्थापना के लिए हर सम्भव सहयोग करेगी। जेवर में अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण हेतु किसानों का सहयोग और योगदान मिल रहा है। भूमि की व्यवस्था के लिए अधिग्रहण और क्रय कार्यों में तेजी लाई जाए।

इस अवसर पर अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि केन्द्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसकी स्थापना की सैद्धान्तिक सहमति प्रदान कर दी है। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय, गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय से भी मंजूरी प्राप्त की जा चुकी है। परियोजना के लिए तकनीकी सलाहकार के चयन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

योगी ने कहा कि जेवर में हवाई अड्डे की स्थापना से प्रदेश में विकास के नए आयाम जुड़ेंगे। यह एयरपोर्ट आगरा, मथुरा, गौतमबुद्धनगर सहित अनेक स्थानों की हवाई सम्पर्क के लिए उपयोगी होगा तथा उत्तर प्रदेश को राजस्थान, उत्तराखण्ड और हरियाणा आदि प्रदेशों से जोड़ेगा।

Web Title: yogi directs to send remaining proposals related to jewar airport to center by 15 december

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे