'पहले निवेश का मतलब NCR होता था', योगी आदित्यनाथ ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के समापन पर पिछली सरकारों पर कसा तंज

By शिवेंद्र राय | Published: February 12, 2023 07:42 PM2023-02-12T19:42:17+5:302023-02-12T19:43:55+5:30

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में 10 फरवरी को शुरू हुए यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का 12 फरवरी को समापन हो गया। 10 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था।

Yogi Adityanath taunts previous governments at the conclusion of UP Global Investors Summit-2023 | 'पहले निवेश का मतलब NCR होता था', योगी आदित्यनाथ ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के समापन पर पिछली सरकारों पर कसा तंज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Highlightsयूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का समापन हुआसमापन के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भी लखनऊ पहुंचींमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा - इस निवेश के माध्यम से उत्तर प्रदेश के 93 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होगें

लखनऊ: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में 10 फरवरी को शुरू हुए यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का रविवार, 12 फरवरी को समापन हो गया। इस मौके यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू है। यही कारण है कि आज निवेशक उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

पिछली सरकारों पर  निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पहले निवेश का मतलब NCR होता था, लेकिन आज निवेश प्रदेश के सभी 75 जनपदो में हुए हैं। पूर्वांचल कभी विकास से अनभिज्ञ था लेकिन पूर्वांचल के लिए 9 लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव आया है। इस निवेश के माध्यम से उत्तर प्रदेश के 93 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होगें।"

 योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, "उत्तर प्रदेश के वैश्विक निवेश महाकुंभ को पीएम मोदी के नेतृत्व में नई ऊंचाई मिली है। वैश्विक मंच पर उत्तर प्रदेश की ओर लोगों का आकर्षण बना है। उत्तर प्रदेश दुनिया का सबसे बड़ा श्रम बाजार बना है। योग्य व स्किल्ड युवा यहां की पहचान हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की 25 सेक्टोरियल नीति के तहत उद्यमी यहां निवेश के लिए आकर्षित हो रहे हैं।"

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के समापन के मौके पर लखनऊ पहुंचीं देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी इस आयोजन की तारीफ की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा, "उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास बहुत तेजी से किया जा रहा है। सड़क यातायात को सुगम बनाने के लिए हाईवे, एक्सप्रेसवे और रेल सुविधाओं में भारी निवेश किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है। इससे भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता को संबल प्राप्त होगा। वहीं साथ ही निवेश, उद्यम और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के आयोजन के लिए मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी पूरी टीम की सराहना करती हूं। इस आयोजन की सफलता के लिए मैं मुख्यमंत्री, उनकी टीम के सभी सदस्यों तथा उत्तर प्रदेश के सभी निवासियों को बधाई देती हूं।"

Web Title: Yogi Adityanath taunts previous governments at the conclusion of UP Global Investors Summit-2023

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे