VIDEO: निरहुआ और रवि किशन को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा, जबरदस्ती मुंबई से पकड़कर लाए हैं इनको, पूर्वी यूपी में बनेगी फिल्मसिटी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 24, 2019 05:14 PM2019-04-24T17:14:53+5:302019-04-24T17:14:53+5:30

Lok Sabha Elections 2019: इस बार के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने आजमगढ़ से भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव (निरहुआ) को उम्मीदवार बनाया है और गोरखपुर से रविकिशन उम्मीदवार हैं। आजमगढ़ में निरहुआ की टक्कर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव से हैं।

Yogi Adityanath says we caught Nirahua and Ravi Kishan from Mumbai so that FilmCity may built in East UP | VIDEO: निरहुआ और रवि किशन को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा, जबरदस्ती मुंबई से पकड़कर लाए हैं इनको, पूर्वी यूपी में बनेगी फिल्मसिटी

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिनेश लाल यादव (निरहुआ) और रवि किशन को लेकर कहा कि पूर्वी यूपी के विकास के लिए उन्हें मुंबई से पकड़कर लाए हैं।

Highlightsयूपी के चंदौली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि क्यों भोजपुरी कलाकारों निरहुआ और रवि किशन को लड़ाया जा रहा है चुनावयोगी आदित्यनाथ ने कहा कि दोनों कलाकारों को मुंबई से इसलिए पकड़कर लाया गया है ताकि पूर्वी उत्तर प्रदेश का विकास हो सके

Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली में कहा कि दो भोजपुरी कलाकारों को मुंबई से इसलिए पकड़कर लाया गया है, ताकि पूर्वी यूपी का विकास हो सके। सीएम योगी भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव (निरहुआ) और रवि किशन की बात कर रहे थे।

सीएम योगी ने कहा, ''भोजपुरी परंपरा को कैसे सम्मान दिया जाना है, हम दो भोजपुरी कलाकारों को इस बार चुनाव लड़ा रहे हैं.. एक को आजमगढ़ से और एक को गोरखपुर से.. और मुंबई से पकड़ के लाए हैं इनको.. जबरदस्ती लेकर आए हैं कि मुंबई बहुत हो गया अब पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए भी कुछ करो.. इन नौजवानों को भी कुछ कराओ.. अब जब ये दोनों कलाकार सांसद बनेंगे तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी फिल्मसिटी बन सकती है।''


बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने आजमगढ़ से भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव (निरहुआ) को उम्मीदवार बनाया है और गोरखपुर से रवि किशन उम्मीदवार हैं। आजमगढ़ में निरहुआ की टक्कर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव से हैं। वहीं, रवि किशन गोरखपुर से सपा उम्मीदवार रामभुआल निषाद के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं।

Web Title: Yogi Adityanath says we caught Nirahua and Ravi Kishan from Mumbai so that FilmCity may built in East UP