मॉब लिंचिंग पर योगी ने रखी अपनी बात, राम मंदिर बनने पर कहा- ये राम जी ही तय करेंगे

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 1, 2018 11:48 AM2018-09-01T11:48:57+5:302018-09-01T12:57:30+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में राम मंदिर से लेकर मदरसे तक पर बेवाक तरीके से अपनी बात पेश की है।

yogi adityanath says about ram mandi and mob lynching | मॉब लिंचिंग पर योगी ने रखी अपनी बात, राम मंदिर बनने पर कहा- ये राम जी ही तय करेंगे

मॉब लिंचिंग पर योगी ने रखी अपनी बात, राम मंदिर बनने पर कहा- ये राम जी ही तय करेंगे

नई दिल्ली, 1 सितंबर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में राम मंदिर से लेकर मदरसे तक पर बेवाक तरीके से अपनी बात पेश की है। एबीपी न्यूज चैनल के 'हिंदुस्तान शिखर समागम 2018' शो में उन्होंने अपनी बात की है। यहां उन्होंने मदरसों पर हो रहे विवाद पर कहा है कि सभी को देश में एक जैसी शिक्षा मिलनी चाहिए, आज का समय आधुनिक शिक्षा का है। 

वहीं, जब उनसे राम मंदिर बनने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों का साथ होना चाहिए। ये प्रभु राम का काम है और इसकी तारीख राम जी ही खुद तय करेंगे। जो होना है वो तो होकर ही रहेगा उसको कोई टाल नहीं सकता है। जाति कार्ड को लेकर उन्होंने कहा है कि हमारी पार्टी जाति का कार्ड नहीं खेलती है। हमारे लिए केवल विकास ही अहम मुद्दा है, उसके बिना सरकार की पहचान नहीं हो सकती है।

 जो भी विकास और सुशासन के बारे में सोचा नहीं वो जाति के आधार पर समाज को विभाजित करने का काम कर रहे हैं। योगी ने यहां कहा है कि रेप  की बढ़ती घटनाओं पर कानून अपना काम कर रहा है, लेकिन केवल कानून ही नहीं ये सामाजिक नैतिकता का भी मामला है। किसी भी घटना की एक दूसरे से तुलना करना गलत है। वहीं, एनकाउंटर पर उन्होंने कहा है कि जब बीजेपी आई तो राज्य में गुंडा राज था, दंगे होते थे पुलिस कर्मियों को गोली मार दी जाती थी।

 हमने इसके खिलाफ कार्यवाही की और अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करें, जहां भी एनकाउंटर में गड़बड़ी हुई मैंने पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। उन्होंने मॉब लिंचिंग के लिए बूचड़खाने को जिम्मेदार बताया है।उन्होंने कहा कि ऐसी घटना बंद करने के लिए इनका बंद होना जरुरी है। साथ ही किसी भी अपराध को स्वीकार नहीं किया जाएगा। केंद्र वह राज्य दोनों काम लोगों की केवल सेवा करना है। उन्होंने यहां एक के बाद एक विषयों पर बेवाक तरीके से अपना पक्ष रखा है।


 

English summary :
Uttar Pradesh's Chief Minister Yogi Adityanath recently expressed his point of view India's hot topics like Mob lynching, Ram temple to Madrasa. Yogi Adityanath has said on the dispute over the Madrasa that all should get equal education in the India, today's time is of modern education.


Web Title: yogi adityanath says about ram mandi and mob lynching

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे