तय हुई तारीख! योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को शाम चार बजे यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर लेंगे शपथ

By विनीत कुमार | Published: March 18, 2022 08:59 PM2022-03-18T20:59:37+5:302022-03-18T21:16:46+5:30

योगी आदित्यनाथ सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को लखनऊ में आयोजित होगा। सूत्रों के हवाले से आई खबर के अनुसार लखनऊ के इकाना स्टेडियम में तैयारी शुरू हो गई है।

Yogi Adityanath Oath as Uttar Pradesh Chief minister on 25th March in Lucknow says sources | तय हुई तारीख! योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को शाम चार बजे यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर लेंगे शपथ

योगी आदित्यनाथ सरकार का 25 मार्च को शपथग्रहण (फाइल फोटो)

Highlightsसूत्रों के अनुसार लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण आयोजन के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है।योगी मंत्रिमंडल की रूपरेखा क्या होगी, इसे लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है।सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल के फाइनल नहीं हो सकने की वजह से ही शपथ ग्रहण की तारीख आगे बढ़ाई गई है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर योगी आदित्यनाथ 25 मार्च (शुक्रवार) को शपथ लेंगे। सूत्रों के हवाले से आई जानकारी के अनुसार योगी सरकार का शपथ ग्रहण शाम चार बजे होगा। इसे लेकर तैयारियां भी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में की जा रही हैं।

हालांकि योगी मंत्रिमंडल की रूपरेखा क्या होगी, इसे लेकर जानकारी सामने नहीं आ सकी है। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल के फाइनल नहीं हो सकने की वजह से ही शपथ ग्रहण की तारीख आगे बढ़ाई गई है। इससे पहले 21 मार्च और फिर 24 मार्च को शपथ लेने की खबरें आई थीं।

भाजपा ने यूपी चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। सात चरणों में हुए चुनाव के नतीजे पिछले हफ्ते आए थे। भाजपा ने 403 विधानसभा सीटों वाले यूपी चुनाव में अकेले 255 सीटों पर जीत दर्ज की। पिछले 37 सालों में यह पहली बार था जब कोई पार्टी लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर यूपी में सत्ता में लौटी है।

लखनऊ से लेकर दिल्ली तक मंथन, मंत्रिमंडल पर तस्वीर साफ नहीं

योगी सरकार का इस बार का मंत्रिमंडल कैसा और इसमें किसको जगह मिलेगी, इसे लेकर तस्वीर अभी भी साफ नहीं है। हाल में योगी दिल्ली में भी थे और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उनकी बैठकें भी हुईं। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह और जेपी नड्डा भी शामिल हैं, जिनसे योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की थी।

योगी सरकार में डिप्टी सीएम को लेकर खासतौर पर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। क्या चुनाव हार चुके केशव प्रसाद मौर्य को उप-मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, इसे लेकर भी सवाल हैं। चर्चा ऐसी भी है कि किसी दलित और एक ब्राह्मण नेता को भी डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। गौरतलब है कि पिछली सरकार में दो डिप्टी सीएम लगाए गए थे। केशव प्रसाद मौर्य के साथ ब्राह्मण कोटे से दिनेश शर्मा को दूसरा डिप्टी सीएम बनाया गया था।

Web Title: Yogi Adityanath Oath as Uttar Pradesh Chief minister on 25th March in Lucknow says sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे