पीली साड़ी वाली महिला पोलिंग ऑफिसर फिर चर्चा में, इस बार गुलाबी साड़ी में तस्वीर हुई वायरल

By स्वाति सिंह | Published: October 21, 2019 09:01 PM2019-10-21T21:01:14+5:302019-10-21T21:01:14+5:30

लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान पीली साड़ी वाली एक महिला पोलिंग अफसर की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। ये महिला लोकसभा चुनाव के दौरान किसी पोलिंग सेंटर पर तैनात की गई थीं।

yellow-saree-officer-reena-dwivedi-polling goes viral in Pink saari at lucknow by elections | पीली साड़ी वाली महिला पोलिंग ऑफिसर फिर चर्चा में, इस बार गुलाबी साड़ी में तस्वीर हुई वायरल

सोशल मीडिया पर लोग महिला पोलिंग ऑफिसर की ड्रेसिंग सेंस और खूबसूरती की तारीफ की थी।

Highlightsपीली साड़ी वाली महिला चुनाव अधिकारी रीना द्विवेदी एक बार फिर चर्चा में हैं। लखनऊ कैंट विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में रीना द्विवेदी  ड्यूटी पर थी।

लोकसभा चुनान 2019 के दौरान सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं पीली साड़ी वाली महिला चुनाव अधिकारी रीना द्विवेदी एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, सोमवार लखनऊ कैंट विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में रीना द्विवेदी  ड्यूटी पर थी। इस बार रीना गुलाबी साड़ी में नजर आईं हैं। उनकी ड्यूटी कृष्णा नगर के महानगर इंटर कॉलेज में लगी है। यहां लोग वोटिंग के बाद उनके साथ सेल्फी लेते नजर आए। 

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान पीली साड़ी वाली एक महिला पोलिंग अफसर की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। ये महिला लोकसभा चुनाव के दौरान किसी पोलिंग सेंटर पर तैनात की गई थीं। सोशल मीडिया पर लोग महिला पोलिंग ऑफिसर की ड्रेसिंग सेंस और खूबसूरती की तारीफ की थी। कई लोगों ने ऐसा भी लिखा है कि इनकी वजह से अधिक संख्या में लोग वोट डालने पहुंचे। 

इसके बाद फेसबुक पर इन तस्‍वीरों को शेयर करते हुए बताया गया कि नलिनी सिंह नाम की यह महिला 'मिसेज जयपुर' भी रह चुकी हैं। यह भी जानकारी दी गई कि चुनाव में इनकी तैनाती कुमावत स्‍कूल में थी। और तो और यह भी कहा गया था कि इनके पोलिंग बूथ पर 100 फीसदी मतदान हुआ है। महिला अध‍िकारी की इन तस्‍वीरों को हजारों लोगों ने फेसबुक, व्हाट्सएप पर शेयर करना शुरू कर दिया था । लेकिन फैलाई जा रही बात से अलग सच कुछ और ही था। महिला का नाम भी नलिनी सिंह नहीं थी। 

इसके बाद यह खबर आई कि इस महिला का असली नाम रीना द्विवेदी है और तस्वीरें जयपुर की नहीं बल्कि लखनऊ की हैं। यह तस्‍वीर फोटो जर्नलिस्‍ट तुषार रॉय ने लखनऊ में खींची। ईवीएम ले जा रही यह महिला अध‍िकारी लखनऊ के पीडब्‍लूडी विभाग में कनिष्‍ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं। चुनाव से एक दिन पहले ही है तस्‍वीर वायरल होने लगी थी। 

Web Title: yellow-saree-officer-reena-dwivedi-polling goes viral in Pink saari at lucknow by elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे