Worli Election Result 2024: वर्ली सीट में मिलिंद देवड़ा और आदित्य ठाकरे के बीच कड़ी टक्कर, देवड़ा 597 वोटों से आगे
By रुस्तम राणा | Published: November 23, 2024 12:00 PM2024-11-23T12:00:56+5:302024-11-23T12:01:38+5:30
Worli Election Result 2024: शिवसेना के राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा, शिवसेना (यूबीटी) के आदित्य ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के उम्मीदवार संदीप देशपांडे के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
Worli Election Result 2024: वर्ली में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा, शिवसेना (यूबीटी) के आदित्य ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के उम्मीदवार संदीप देशपांडे के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। इस सीट से देवड़ा, आदित्य ठाकरे से 597 वोटों से आगे चल रहे हैं।
महायुति के उम्मीदवार देवड़ा, जो इस साल की शुरुआत में कांग्रेस छोड़कर शिंदे सेना में शामिल हुए थे, को उम्मीद है कि वे उद्धव ठाकरे के बेटे और वर्ली से मौजूदा विधायक, महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के आदित्य ठाकरे से सीट छीन लेंगे। एमएनएस के देशपांडे भी इस हाई-प्रोफाइल सीट पर किसी सरप्राइज को लेकर आशावादी हैं।
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, इस समय पांचवें राउंड की काउंटिंग जारी है। जबकि इस सीट की कुल 17 राउंड की काउंटिंग होगी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की 288 सीटों पर मतगणना जारी है। अभी तक आए रुझानों में, सत्ताधारी महायुति की प्रचंड बहुमत के साथ वापसी होती दिख रही है। महायुति 200 से भी अधिक सीटों पर आगे है।
अब तक आए चुनावी रुझानों के अनुसार भाजपा राज्य की 288 सीटों में 126 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जो कि सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने को तैयार है। भाजपा के बाद उनकी सहयोगी पार्टी शिंदे गुट की शिवसेना 54 सीटों पर आगे है। वहीं अजीत पवार की एनसीपी 35 सीटों पर लीड कर रही है।