कॉरपोरेट टैक्स रेट घटाने पर वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट ने की सराहना, कहा- भारत ने ये अच्छा कदम उठाया
By विनीत कुमार | Updated: October 26, 2019 20:56 IST2019-10-26T20:56:27+5:302019-10-26T20:56:27+5:30
वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। मुलाकात के बाद वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट ने कहा कि वित्तीय सेक्टर को लेकर उनकी काफी चर्चा पीएम मोदी से हुई।

वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट ने की पीएम मोदी से मुलाकात (फोटो-एएनआई)
भारत दौरे पर आये विश्व बैंक के प्रेसिडेंट डेविड मलपास ने कहा है कि कॉरपोरेट टैक्स में हाल में कटौती कर भारत ने अच्छा कदम उठाया है। मलपास ने साथ ही कहा कि इससे विकास में तेजी आयेगी।
मलपास ने इस दौरे के दौरान दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से शनिवार को मुलाकात भी की। मुलाकात के बाद वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट ने कहा कि वित्तीय सेक्टर को लेकर उनकी काफी चर्चा पीएम मोदी से हुई। इस बात पर भी विचार किया गया कि इस सेक्टर को और आगे कैसे बढ़ाया जाए।
'पीएम मोदी के पास है 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का सपना'
डेविड ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी के सामने 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का लक्ष्य है यह बहुत मजबूत लक्ष्य है। वित्तीय सेक्टर में नई पद्धति से इसे और इजाफा मिलेगा।'
World Bank President David Malpass in Delhi: In meeting with PM Modi, we discussed various aspects of the financial sector. We discussed ways that financial sector can move forward and add to growth within India. pic.twitter.com/rl7jM8FB7d
— ANI (@ANI) October 26, 2019
डेविड ने साथ ही कहा, भारत का एक वित्तीय सेक्टर है जिसने संपत्ति की मॉनिटरिंग पर काफी काम किया है। दिवालियापन की प्रक्रिया को रोकने और बैंकिंग सिस्टम को और मजबूत करने के लिए और रास्ते तलाशने होंगे।