झारखंड महिला आयोग में पद रिक्त होने के कारण महिलाएं अपने अधिकारों से वंचित: शर्मा

By भाषा | Updated: December 11, 2021 16:26 IST2021-12-11T16:26:34+5:302021-12-11T16:26:34+5:30

Women deprived of their rights due to vacancy in Jharkhand Women's Commission: Sharma | झारखंड महिला आयोग में पद रिक्त होने के कारण महिलाएं अपने अधिकारों से वंचित: शर्मा

झारखंड महिला आयोग में पद रिक्त होने के कारण महिलाएं अपने अधिकारों से वंचित: शर्मा

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को सूचित किया कि राज्य महिला आयोग में पद खाली होने के कारण राज्य में महिलाएं अपने अधिकारों से वंचित हैं।

एनसीडब्ल्यू द्वारा शनिवार को जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘उन्होंने राज्य के नेताओं को पुलिस द्वारा महिलाओं को कथित तौर पर परेशान किए जाने से भी अवगत कराया, विशेष रूप से घरेलू हिंसा के मामलों में, क्योंकि पुलिसकर्मियों ने ससुराल वालों और पतियों का पक्ष लिया।’’

शर्मा ने नौ से 11 दिसंबर के अपने झारखंड दौरे के दौरान राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और वरिष्ठ अधिकारियों से राज्य से महिलाओं की कथित तस्करी के बारे में भी जानकारी मांगी।

एनसीडब्ल्यू के बयान के अनुसार, ‘‘झारखंड से लंबित मामलों की सूची पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पहले ही ई-मेल कर दी गई थी, फिर भी अध्यक्ष महोदया को मामलों में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई गई। डीजीपी ने रिपोर्ट सौंपने के लिए 15 दिन और मांगे हैं।’’

आयोग के अनुसार, संबंधित अधिकारियों ने शर्मा को सूचित किया कि हालांकि ‘डायन कुप्रथा’ के खिलाफ एक कानून था, लेकिन इसे प्रभावी ढंग से लागू नहीं किया गया इसलिए राज्य में अभी भी कई मामले सामने आ रहे हैं।

आयोग ने कहा कि शर्मा ने महिलाओं के लिए राज्य के मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल के अपने दौरे के दौरान देखा कि तीन महिलाएं ‘‘बिल्कुल ठीक हैं फिर भी भर्ती हैं।’’

बयान के अनुसार, ‘‘महिला को सही मानसिक स्थिति में पाया गया था। एक और महिला थी जो डॉक्टर थी लेकिन पुलिस ने उसके पति के साथ मिलकर उसे भर्ती करने के लिए मजबूर किया क्योंकि उसका पति उसकी सारी संपत्ति और पैसा लेना चाहता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Women deprived of their rights due to vacancy in Jharkhand Women's Commission: Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे