चार बार वैक्सीन ले चुकी महिला इंदौर एयरपोर्ट पर मिली कोरोना संक्रमित, दुबई जाने की थी तैयारी

By विनीत कुमार | Published: December 30, 2021 02:54 PM2021-12-30T14:54:07+5:302021-12-30T14:56:31+5:30

इंदौर में एक ऐसी महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है जिसने चार बार वैक्सीन ली थी। महिला ने दो अलग-अलग देशों में अलग कंपनी की वैक्सीन ली थी।

Woman vaccinated 4 times against covid tests positive before boarding Dubai flight at Indore | चार बार वैक्सीन ले चुकी महिला इंदौर एयरपोर्ट पर मिली कोरोना संक्रमित, दुबई जाने की थी तैयारी

चार बार वैक्सीन ले चुकी महिला मिली कोरोना संक्रमित (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश के इंदौर हवाई अड्डे पर महिला कोरोना संक्रमित मिली।महिला दुबई की फ्लाइट पर सवार होने वाली थी, उससे पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।महिला की उम्र 30 साल है, वह वैक्सीन की दो अलग-अलग कंपनियों की कुल चार खुराक ले चुकी थी।

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने बुधवार को एक महिला को कोरोना पॉजिटिव पाने के बाद दुबई जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में सवार होने से रोक दिया। दिलचस्प बात यह है कि महिला दो अलग-अलग कोविड वैक्सीन के कुल चार खुराक ले चुकी है।

महिला की उम्र 30 साल है और उसने अलग-अलग देशों में कोविड टीकों की ये चार खुराक ली थी। महिला का मंगलवार को टेस्ट निगेटिव आया था पर अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शादी में शामिल होने आई थी महिला

इंदौर के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने बताया है कि महिला में कोरोना के लक्षण नजर नहीं आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि महिला 12 दिन पहले महू में अपने एक करीबी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आई थी।

दुबई लौटते समय नियमों के अनुसार उनका रैपिड आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया और फिर इलाज के लिए एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के अनुसार इस साल जनवरी से अगस्त के बीच महिला को चार बार कोरोना टीका लग चुका है। महिला को सिनोफार्म और फाइजर की कोरोना वैक्सीन लगी है।

इंदौर के स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सा अधिकारी प्रियंका कौरव ने कहा, 'मानक के अनुसार साप्ताहिक इंदौर-दुबई फ्लाइट के लिए रैपिड  आरटी-पीसीआर टेस्ट किए जाते हैं और इसके तहत 89 यात्रियों का टेस्ट किया गया। उनमें से एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित मिली है।'

बताते चलें कि इंदौर में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के नौ पुष्ट मामले पहले ही मिल चुके हैं। इस बीच इंदौर में कोविड-19 के नए मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 32 नए संक्रमित मिलने के बाद जिले में महामारी के मरीजों की कुल तादाद बढ़कर 1,53,631 पर पहुंच गई है, इनमें से 1,395 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

Web Title: Woman vaccinated 4 times against covid tests positive before boarding Dubai flight at Indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे