युवती का अपहरण, तीन लोगों पर आरोप
By भाषा | Updated: March 5, 2021 23:18 IST2021-03-05T23:18:06+5:302021-03-05T23:18:06+5:30

युवती का अपहरण, तीन लोगों पर आरोप
जयपुर, पांच मार्च राजस्थान के अजमेर जिले के मदनगंज थाना क्षेत्र से शुक्रवार शाम को 23 वर्षीय एक युवती का उसके घर से तीन लोगों ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सुनील चौधरी और दो अन्य लोग पूजा कलाल के घर गये और उसके पिता सुभाष पर लाठियों से हमला कर युवती को जबरन अपने साथ ले गए।
पुलिस के अनुसार शुरुआती सूचना से पता चला है कि सुनील चौधरी विवाहित है और तीन बच्चों का पिता है। उसका युवती के साथ कथित तौर पर संबंध रहा है।
पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं की तलाश के प्रयास किये जा रहे है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।