महाराष्ट्र के नागपुर शहर में स्थित एक इमारत की नौवीं मंजिल से छलांग लगा कर एक महिला ने आत्महत्या कर ली । महिला डिप्रेशन में थी । पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि यह हादसा बृहस्पतिवार को सीताबुल्डी इलाके में हुया और मरने वाली महिला की पहचान तनुजा ऊर्फ पिंकी जायसवाल के रूप में की गयी है। पुलिस ने बताया कि महिला हताशा का शिकार थी लेकिन उसके आत्महत्या के कारणों का अबतक पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।