जर्मनी जा रही महिला दिल्ली हवाई अड्डे पर कारतूस के साथ पकड़ी गई

By भाषा | Updated: June 27, 2021 00:29 IST2021-06-27T00:29:16+5:302021-06-27T00:29:16+5:30

Woman going to Germany caught with cartridges at Delhi airport | जर्मनी जा रही महिला दिल्ली हवाई अड्डे पर कारतूस के साथ पकड़ी गई

जर्मनी जा रही महिला दिल्ली हवाई अड्डे पर कारतूस के साथ पकड़ी गई

नयी दिल्ली, 26 जून दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई)हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ ने जर्मनी जा रही महिला को सामान में जिंदा कारतूस ले जाने के आरोप में पकड़ा। अधिकरियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि महिला एयर इंडिया की उड़ान से शुक्रवार को फ्रैंकफर्ट जाने वाली थी लेकिन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर सामान की जांच के दौरान उसके बैग में .33एमएम कैलिबर का कारतूस मिलने पर उसे रोक लिया।

उन्होंने बताया कि विमान में हथियार और गोलाबारूद ले जाने की अनुमति नहीं है और वह कारतूस ले जाने के लिए सरकारी अनुमति पत्र भी पेश नहीं कर सकी। इसलिए उसे विमान से उतार कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman going to Germany caught with cartridges at Delhi airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे