नोएडा (उप्र), आठ दिसंबर नोएडा में नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के तुगलपुर गांव में रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने सोमवार रात पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
नॉलेज पार्क थाना प्रभारी वरुण पवार ने बताया कि तुगलपुर गांव में रहने वाली शबनम (30) ने सोमवार देर रात अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि शबनम काफी दिनों से मानसिक तनाव में थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।