पंजाब में फाइनेंसरों के उत्पीड़न से तंग आकर महिला ने आत्महत्या की

By भाषा | Published: June 13, 2021 08:45 PM2021-06-13T20:45:58+5:302021-06-13T20:45:58+5:30

Woman commits suicide due to harassment by financiers in Punjab | पंजाब में फाइनेंसरों के उत्पीड़न से तंग आकर महिला ने आत्महत्या की

पंजाब में फाइनेंसरों के उत्पीड़न से तंग आकर महिला ने आत्महत्या की

होशियारपुर, 13 जून पंजाब के होशियारपुर में मोहल्ला भगत नगर इलाके में कथित रूप से फाइनेंसरों द्वारा पैसे मांगे जाने से तंग 22 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि घटना शनिवार शाम हुई। पीड़ित मनीषा कुमारी ने पिछले साल फाइनेंसरों जतिन्दर कल्याण और मोहित चड्ढा से कथित रूप से प्रतिमाह दस फीसदी ब्याज दर पर 70 हजार रुपये उधार लिये थे। उसने एक लाख रुपये फाइनेंसरों को लौटा दिये थे, फिर भी वह उसका उत्पीड़न कर रहे थे। इससे तंग आकर महिला ने शनिवार को अपने घर में जहर खा लिया। कुमारी को सिविल अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उसे निजी अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि फाइनेंसरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman commits suicide due to harassment by financiers in Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे