नोएडा में 17 वीं मंजिल से कूदकर महिला ने की आत्महत्या, विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत
By भाषा | Updated: November 2, 2021 23:16 IST2021-11-02T23:16:51+5:302021-11-02T23:16:51+5:30

नोएडा में 17 वीं मंजिल से कूदकर महिला ने की आत्महत्या, विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत
नोएडा, दो नवंबर उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली 51 वर्षीय महिला ने 17 वी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर कर ली । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मरने वाली महिला की पहचान शालिनी कामरान (51) के रूप में की गयी है।
उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में बरोला गांव के पास रहने वाली विनीता (25) को गंभीर हालत में उनके परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य मामले में मंगलवार की सुबह करुणा (35) नामक महिला ने कथित रूप से मानसिक तनाव के कारण अपने घर पर पंखे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली ।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।