जहर से महिला और उसकी बेटी की मौत

By भाषा | Updated: May 13, 2021 19:11 IST2021-05-13T19:11:52+5:302021-05-13T19:11:52+5:30

Woman and her daughter die of poison | जहर से महिला और उसकी बेटी की मौत

जहर से महिला और उसकी बेटी की मौत

पीलीभीत (उत्तर प्रदेश), 13 मई उत्तर प़्रदेश के पीलीभीत जिले के माधोटांडा क्षेत्र में कथित रूप से जहर पीने से एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई तथा दो अन्य बच्चों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

पुलिस अधीक्षक किरीट कुमार राठौर ने बृहस्पतिवार को बताया कि माधोटांडा थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव के रहने वाले धर्मपाल की पत्नी ममता (44) तथा उसके बच्चे सेजल (14), कामिनी (11) और आयूष (तीन) बुधवार देर रात अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोश मिले और उस वक्त धर्मपाल घर में मौजूद नहीं था।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां ममता और सेजल ने दम तोड़ दिया जबकि कामिनी और आयूष का एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

राठौर ने बताया कि कामिनी ने अपने बाबा, चाचा और बुआ पर जहर देने का आरोप लगाया है, जबकि ममता के ससुराल के लोगों का कहना है कि उसने अपने तीनों बच्चों को जहर देने के बाद उसे खुद भी पी लिया जिससे यह घटना हुई।

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की सभी कोणों से जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman and her daughter die of poison

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे