महिला ने कालेज क्लर्क पर अश्लील बातचीत के आरोप लगाये, क्लर्क ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: December 4, 2021 01:16 IST2021-12-04T01:16:46+5:302021-12-04T01:16:46+5:30

Woman accuses college clerk of obscene conversation, clerk commits suicide | महिला ने कालेज क्लर्क पर अश्लील बातचीत के आरोप लगाये, क्लर्क ने की आत्महत्या

महिला ने कालेज क्लर्क पर अश्लील बातचीत के आरोप लगाये, क्लर्क ने की आत्महत्या

गोड्डा, तीन दिसंबर झारखंड के गोड्डा जिले में एक कॉलेज में कथित तौर पर नामांकन कराने आयी एक छात्रा और उसकी मां के साथ अश्लील बातें करने के आरोप सार्वजनिक होने के बाद शुक्रवार सुबह आरोपी ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी।

गोड्डा के पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि पुलिस ने गोड्डा कॉलेज के क्लर्क बालमुकुंद दुबे द्वारा तड़के लगभग छह बजे एक ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने के मामले में भी प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार शाम दूबे की पत्नी द्वारा अपने पति पर अश्लील बातें करने के आरोप लगाने वाली महिला के ब्लैकमेल कर उसके पति से 130000 रुपये उगाही करने की पुलिस में दी गयी शिकायत पर भी प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गयी है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पहले ही महिला के आरोपों के आधार पर दूबे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी और उक्त मामले की जांच चल रही थी लेकिन आज आरोपी ने सुबह आत्महत्या कर ली।

बृहस्पतिवार को गोड्डा कॉलेज में आरोपी क्लर्क को बर्खास्त करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर कॉलेज परिसर में छात्रों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था। फिर छात्रों के प्रतिनिधिममंडल की प्रभारी प्राचार्य प्रो मुत्युंजय कुमार दूबे के साथ वार्ता हुई थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और दोनों पक्षों की शिकायतों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। जांच के बाद ही वास्तविकता पता सकेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman accuses college clerk of obscene conversation, clerk commits suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे