भुवनेश्वर, दो जुलाई ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से बच्चों की रक्षा के लिए उपलब्ध सभी स्वास्थ्य संसाधनों का इस्तेमाल करेगी। विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि तीसरी लहर से बच्चों को अधिक खतरा होगा।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ‘हर जीवन मूल्यवान है’, के सिद्धांत में विश्वास करती है।
शिशु देखभाल विषय पर डॉक्टरों के एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का ऑनलाइन उद्घाटन करने के बाद पटनायक ने कहा कि राज्य सरकार ने तीसरी लहर से निपटने के लिए अनिवार्य ढांचा निर्माण की कार्ययोजना को अनुमति दी है।
उन्होंने इस अवसर पर अग्रिम मोर्चे पर काम करनेवाले कर्मियों के लिए कोविड-19 के प्रति जागरूकता फैलाने वाले कई वीडियो जारी किए और छोटे आकार की किताबें भी जारी कीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।