तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के बीच होगी सुलह? शादी बचाने की आखिरी पहल, 4 जुलाई को होगी काउंसलिंग

By एस पी सिन्हा | Published: June 29, 2022 02:42 PM2022-06-29T14:42:01+5:302022-06-29T14:46:22+5:30

तेजप्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच सुलह कराने की कोशिशें जारी हैं। पटना हाई कोर्ट ने दोनों को सुलह पर बातचीत के लिए एक और मौका दिया है.

Will Tej Pratap Yadav and Aishwarya Rai reconcile, Last initiative to save theer marriage, counseling on 4th July | तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के बीच होगी सुलह? शादी बचाने की आखिरी पहल, 4 जुलाई को होगी काउंसलिंग

तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के बीच होगी सुलह? (फाइल फोटो)

Highlightsपटना हाईकोर्ट ने तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय को सुलह पर बातचीत के लिए एक और मौका दिया है।पटना के चिड़ियाखाना गेस्ट हाउस में 4 जुलाई को शाम 6 बजे दोनों पक्षों के लोग सुलह के लिए मिलेंगे।12 मई 2018 को तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय की शादी हुई थी, हालांकि दोनों का रिश्ता अच्छा नहीं गुजरा।

पटना: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और उनकी बहू ऐश्वर्या राय के बीच रिश्ता बचाने की आखिरी पहल होती दिख रही है. पटना हाइकोर्ट ने दोनों के रिश्ता को बचाने की आखिरी पहल की है. कोर्ट ने दोनों को सुलह पर बातचीत के लिए एक और मौका दिया है. दोनों की काउंसलिंग मंगलवार को पटना हाईकोर्ट में हुई थी और काउंसलिंग के बाद जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक लालू की बहू ऐश्वर्या अपने ससुराल में रहने के लिए तैयार हैं. 

ऐश्वर्या ने काउंसलिंग के दौरान यह कहा है कि उन्हें पति और ससुराल के साथ रहने में कोई परेशानी नहीं है जबकि लालू के बेटे तेजप्रताप ने सिरे से इस बात को खारिज कर दिया है.

सूत्रों के मुताबिक तेजप्रताप ने कहा है कि उन्हें ऐश्वर्या के साथ नहीं रहना है. इस मामले में अधिवक्ता जगन्नाथ सिंह के मुताबिक के दोनों पक्षों की बात कोर्ट में विस्तार पूर्वक सुनी है. कोर्ट ने दोनों पक्षों से कहा है कि किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले हम चाहते हैं कि आप लोग अपने वकीलों के साथ बैठकर कोई आपसी सहमति का रास्ता निकालें. ऐसे में रिश्ता बचाये जाने को लेकर अब अगली पहल 4 जुलाई को होगी. 

पटना के चिड़ियाखाना गेस्ट हाउस में 4 जुलाई को शाम 6 बजे दोनों आपसी सहमति से सेटलमेंट का प्रयास करेंगे. इस दौरान ऐश्वर्या और तेजप्रताप तो मौजूद रहेंगे ही, इनके साथ चंद्रिका राय और राबड़ी देवी भी मौजूद रहेंगी. यही पर सेटलमेंट का अंतिम प्रयास होगा. 

हाईकोर्ट में भी ऐश्वर्या अपने पिता चंद्रिका राय के साथ पहुंची थी, जबकि तेजप्रताप अपनी मां राबड़ी देवी के साथ कोर्ट गए थे. 12 मई 2018 को दोनों की शादी हुई थी. हालांकि दोनों के बीच रिश्ता अच्छा नहीं रहा. इसके बाद पटना के फैमिली कोर्ट में तलाक लेने के लिए आवेदन दिया गया था.

Web Title: Will Tej Pratap Yadav and Aishwarya Rai reconcile, Last initiative to save theer marriage, counseling on 4th July

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे