जानिए बेटे वरुण गांधी और मां मेनका गांधी ने क्यों की सीटों की अदला-बदली?

By पल्लवी कुमारी | Published: April 17, 2019 02:04 PM2019-04-17T14:04:23+5:302019-04-17T14:04:23+5:30

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर से वर्तमान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद वरुण गांधी इस बार पीलीभीत लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पीलीभीत से वर्तमान में मेनका गांधी सांसद हैं।

why varun gandhi exchange seats with mother Maneka Gandhi Pilibhit Sultanpur lok sabha election 2019 | जानिए बेटे वरुण गांधी और मां मेनका गांधी ने क्यों की सीटों की अदला-बदली?

जानिए बेटे वरुण गांधी और मां मेनका गांधी ने क्यों की सीटों की अदला-बदली?

लोकसभा चुनाव 2019 में सुलतानपुर से वर्तमान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद वरुण गांधी इस बार अपनी मां मेनका गांधी की सीट पीलीभीत से चुनावी मैदान में हैं। उनकी मां मेनका गांधी बेटे वरुण की सीट सुलतानपुर से इस बार का चुनाव लड़ रही हैं। इनके सीटों के अदला-बदली होते ही सवाल उठने लगे कि आखिर ऐसा क्यों किया गया? इस सवाल का जवाब खुद वरुण गांधी ने दिया है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में वरुण गांधी से जब पूछा गया कि सीटों के अदला-बदली के पीछे की क्या वजह है तो उन्होंने कहा, ''मैं पीलीभीत से पहले भी सांसद रह चुका हूं। दोनों लोकसभा क्षेत्र (पीलीभीत और सुलतानपुर) हमारे लिए घर की तरह हैं। मैं जब 9 साल का था तब मेरी मां यहां से निर्वाचित हुई थीं। पार्टी नेतृत्व ने जो फैसला लिया, हमने बस उसे माना है। पार्टी हमारे लिए शीर्ष है और वो जो भी फैसला करते हैं हम मानते हैं।''

बीजेपी छोड़ा राजनीति का आखिरी दिन: वरुण गांधी

पिछले काफी दिनों से मीडिया रिपोर्ट में इस बात की चर्चा थी कि वरुण गांधी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। इसपर वरुण गांधी ने कहा, 'मैं 15 साल पहले बीजेपी में शामिल हुआ था। जिस दिन मैंने बीजेपी की सदस्यता ली थी, उसी दिन कहा था कि अगर मैंने बीजेपी छोड़ी तो वह राजनीति में मेरा आखिरी दिन होगा। जो उस समय कहा था, वही आज का भी सच है।''

पार्टी ने कहा तो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव प्रचार करूंगा: वरुण गांधी

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव प्रचार करने के सवाल पर उन्होंने कहा, हां, मैं वो सब करूंगा जो मेरे पार्टी के शीर्ष मुझे करने को बोलेंगे। 

जब वरुण गांधी ने पूछा गया कि आपका नाम 2017 में उत्तर प्रदेश के सीएम पद के लिए उछला था? उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है उत्तर प्रदेश की राजनीति से ज्यादा मैं केंद्र की राजनीति में फिट बैठूंगा।'

Web Title: why varun gandhi exchange seats with mother Maneka Gandhi Pilibhit Sultanpur lok sabha election 2019



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh.