Corona Update: कोविड-19 के अचानक बढ़ते हुए मामले पर WHO की चीफ सांइटिस्ट ने दी चेतावनी, कहा कोरोना की नई लहर के लिए रहें तैयार

By आजाद खान | Published: July 16, 2022 07:30 AM2022-07-16T07:30:59+5:302022-07-16T07:57:39+5:30

वर्ल्ड बैंक के एडवाइजर फिलिप स्केलेकेंस का कहना है कि दुनिया के कुछ बड़े देशों में मामले तेजी से बढ़ रहे है। साथ कुछ अपर मिडल इनकम वाले देश भी है जिनमें केसेस ज्यादा आ रहे है। ऐसे में यह चिंता का विषय का है।

WHO chief scientist Soumya Swaminathan warns sudden rising cases covid-19 says ready new wave corona world bank Philip Schellekens | Corona Update: कोविड-19 के अचानक बढ़ते हुए मामले पर WHO की चीफ सांइटिस्ट ने दी चेतावनी, कहा कोरोना की नई लहर के लिए रहें तैयार

Corona Update: कोविड-19 के अचानक बढ़ते हुए मामले पर WHO की चीफ सांइटिस्ट ने दी चेतावनी, कहा कोरोना की नई लहर के लिए रहें तैयार

Highlightsपूरी दुनिया में कोरोना के नए मामले तेजी से आ रहे है। ऐसे में पहले इस पर वर्ल्ड बैंक के एडवाइजर फिलिप स्केलेकेंस ने चिंता जताई थी।अब WHO की चीफ सांइटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने भी चेतावनी जारी की है।

Corona Cases India:WHO की चीफ सांइटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कोरोना के नए लहरों के लिए तैयार रहे। सौम्या ने कहा कि कोरोना के जो भी मामले अब आ रहे है, उनका रूप अलग है और वह तेजी से फैलने वाले भी दिख रहे है। उन्होंने दूसरे लहर के लिए अलर्ट रहने की बात कही है। उनके मुताबिक, नए वैरिएंट के सामने आने से कोरोना के केसेस में भी उछाल आएगा जिससे अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। WHO की चीफ सांइटिस्ट ने कहा है कि इसके लिए दुनिया के सभी देशों के पास पहले से एक एक्शन प्लान रहना चाहिए।

इससे पहले वर्ल्ड बैंक के एडवाइजर ने जताई थी चिंता

आपको बता दें कि इससे पहले वर्ल्ड बैंक के एडवाइजर फिलिप स्केलेकेंस (Philip Schellekens) ने भी एक ट्वीट किया था और कहा था कि एक फिर से दुनिया में स्थिति तेजी से बदल गई हैं। पहले मामले कम आते थे लेकिन अब मामलों के आने में तेजी देखी गई है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि कोरोना के नए वैरिएंट फिर से आ सकती है। फिलिप स्केलेकेंस की चिंता पर सौम्या स्वामीनाथन ने यह चेतावनी जारी की है। 

दुनिया के बड़े देशों में बढ़ रहे है मामले, हो रही है मौतें

वर्ल्ड बैंक के एडवाइजर फिलिप स्केलेकेंस ने यह भी कहा कि जिस तरीके से केस बढ़ रहे है, उस तरीके से यह चिंता की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया के बड़े और अमीर देश जैसे अमेरिका, फ्रांस, इटली, जर्मनी और जापान में केसेस लगातार बढ़ रहे है। यही नहीं अपर मिडल इनकम वाले देश जैसे ब्राजील में भी कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है। ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामले को देखकर एक बार फिर से चिंता गहरा गई है। 

मौत के आंकड़े का बढ़ना सही संकेत नहीं- WHO डायरेक्टर 

इससे पहले WHO के डायरेक्टर टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कोरोना के बढ़ते मामले और इससे कारण होने वाली मौत पर अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह कहा था कि ओमिक्रॉन के सबवैरिएंट BA.4 और BA.5 के कारण पुरी दुनिया में फिर से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है। 

टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने कहा था कि दुनिया के कई देश कोरोना को लेकर लापरवाह हो गए है जिसके कारण उनके टेस्टिंग करने के काम भी धीरे हो गए है। ऐसे में किसी नए वैरिएंट की जानकारी पाना काफी मुश्किल हो गया है। साथ ही उसके लक्षणों को भी समझने में काफी दिक्कते आ रही है। 

Web Title: WHO chief scientist Soumya Swaminathan warns sudden rising cases covid-19 says ready new wave corona world bank Philip Schellekens

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे