'कोई डकैत मारा जाता है तो सपा के लोग तिलमिला जाते हैं', मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सीएम योगी का अखिलेश को जवाब

By राजेंद्र कुमार | Published: September 8, 2024 06:42 PM2024-09-08T18:42:30+5:302024-09-08T18:43:39+5:30

मंगेश यादव के एनकाउंटर ने यूपी में राजनीतिक रूप ले लिया, तो रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगेश के एनकाउंटर को लेकर विपक्षी पार्टियों के नेताओं के आरोपों का जवाब दिया और अंबेडकरनगर में सीएम योगी ने पुलिस एनकाउंटर पर कहा कि डकैत के मारे जाने पर सपा को दर्द हो रहा है।

'Whenever a dacoit is killed, SP people get agitated', CM Yogi's reply to Akhilesh on Mangesh Yadav's encounter | 'कोई डकैत मारा जाता है तो सपा के लोग तिलमिला जाते हैं', मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सीएम योगी का अखिलेश को जवाब

'कोई डकैत मारा जाता है तो सपा के लोग तिलमिला जाते हैं', मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सीएम योगी का अखिलेश को जवाब

Highlightsगत 28 अगस्त को सुल्तानपुर में एक सर्राफा व्यवसायी के दुकान में डकैती हुईइस घटना में शामिल एक बदमाश मंगेश यादव को एनकाउंटर में पुलिस ने ढेर कर दियाएनकाउंटर पर सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कई सवाल उठाए

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गत 28 अगस्त को सुल्तानपुर में एक सर्राफा व्यवसायी के दुकान में डकैती हुई। इस घटना में शामिल एक  बदमाश मंगेश यादव को एनकाउंटर में पुलिस ने ढेर कर दिया। इस एनकाउंटर को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने कई सवाल उठाए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी एनकाउंटर नीति को उचित नहीं माना। कुल मिलकर मंगेश यादव के एनकाउंटर ने यूपी में राजनीतिक रूप ले लिया, तो रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगेश के एनकाउंटर को लेकर विपक्षी पार्टियों के नेताओं के आरोपों का जवाब दिया और अंबेडकरनगर में सीएम योगी ने पुलिस एनकाउंटर पर कहा कि डकैत के मारे जाने पर सपा को दर्द हो रहा है, सरकार चलाने के लिए जज्बा चाहिए, सत्ता विरासत में मिल सकती है, बुद्धि नहीं।

यूपी से गुंडे-माफिया भाग रहे हैं 

मंगेश यादव के एनकाउंटर में मारे जाने पर विपक्षी नेताओं के एतराज पर सीएम योगी ने कहा कि वो डकैत था। हथियार लेकर गहने लूटने गया था वो किसी ग्राहक या दुकानदार को मार सकता था। मरने वाला दलित हो सकता था, पिछड़ा हो सकता था। अपराधी की कोई जात नहीं होती। अपराधी अब यूपी से भाग रहे हैं। सपा सरकार में गुंडों की पूरी फौज थी। सपा के लोग उन्हें अपना शागिर्द मानते थे। जितना बड़ा गुंडा होता है, सपा में उतना बड़ा ओहदा मिलता है। सपा के लोगों को इसी में गौरव की अनुभूति होती है। सपा की सरकार में पुलिस भागती थी और गुंडे माफिया दौड़ाते थे। आज उल्टा हो गया है। माफिया भाग रहा है, पुलिस दौड़ा रही है। 

यह दावा करते हुए सुल्तानपुर एनकाउंटर का उन्होने इशारों-इशारों में जिक्र किया और कहा कि आज प्रदेश में जब कोई डकैत मारा जाता है तो सपा के लोग तिलमिला जाते हैं। लगता है जैसे उनकी दुखती नस पर हाथ रख दिया गया है। पुलिस मुठभेड़ में डकैत के मारे जाने का सपा को बुरा लग रहा है।

अंतिम यात्रा की तैयारी कर रहे माफिया 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश से माफिया राज खत्म हो रहा है। पहले प्रयागराज, प्रतापगढ़ सब इलाकों में गुंडों और माफिया का राज चलता था। बहन बेटियों की इज्जत खतरे में थी लेकिन अब सब खत्म हो गए हैं। जो बचे रह गए हैं वे अंतिम यात्रा की तैयारी कर रहे होंगे, यूपी अब माफिया मुक्त हो गया है। उन्होंने आगे ये भी कहा कि समाजवादी पार्टी में जो जितना बड़ा गुंडा था उसे उतना बड़ा ओहदा मिलता था।

Web Title: 'Whenever a dacoit is killed, SP people get agitated', CM Yogi's reply to Akhilesh on Mangesh Yadav's encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे