संजय राउत की तरह योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कब प्राथमिकी दर्ज होगी?: राकांपा

By भाषा | Updated: December 13, 2021 19:07 IST2021-12-13T19:07:28+5:302021-12-13T19:07:28+5:30

When will an FIR be registered against Yogi Adityanath like Sanjay Raut?: NCP | संजय राउत की तरह योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कब प्राथमिकी दर्ज होगी?: राकांपा

संजय राउत की तरह योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कब प्राथमिकी दर्ज होगी?: राकांपा

मुंबई, 13 दिसंबर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने सोमवार को सवाल किया कि अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ प्राथमिकी कब दर्ज की जाएगी जैसा कि शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ किया गया ।

महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री और राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने आदित्यनाथ की एक क्लीप भी साझा की।

मलिक ने ट्वीट किया, “जिस भाषा को लेकर संजय राउत जी पर प्राथमिकी दर्ज हुई है उस भाषा के प्रयोग पर योगी जी पर कब प्राथमिकी दर्ज होगी।”

महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई वाली महा विकास आघाड़ी सरकार है जिसमें राकांपा और कांग्रेस शामिल हैं।

मलिक ने हैशटैग ‘एक देश, दो कानून’ का भी इस्तेमाल किया है जो भाजपा और गैर भाजपा नेताओं के लिए अलग अलग कानून की ओर संकेत करता है।

भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत भारद्वाज की नौ दिसंबर को दिल्ली के मंडावली थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर राउत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अपनी शिकायत में, उन्होंने आरोप लगाया है कि नौ दिसंबर को एक मराठी समाचार चैनल पर प्रसारित एक साक्षात्कार में राउत ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ "चौंकाने वाली टिप्पणी" की हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: When will an FIR be registered against Yogi Adityanath like Sanjay Raut?: NCP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे