कर्नाटक: दलित महिला द्वारा केवल पानी पीने पर खाली कराई गई पूरी टंकी-धोया गया नल, गौमूत्र से किया गया शुद्धीकरण

By आजाद खान | Published: November 21, 2022 01:53 PM2022-11-21T13:53:08+5:302022-11-21T14:02:36+5:30

मामले में तहसीलदार ने बताया कि दलित महिला की तलाशी हो रही है, ऐसे में अगर वह मिल जाती है और इसके खिलाफ शिकायत करती है तो मामले में कार्रवाई भी की जाएगी।

when Karnataka Dalit woman drink water empties entire tank washed tap purified cow urine Chamarajanagar dist | कर्नाटक: दलित महिला द्वारा केवल पानी पीने पर खाली कराई गई पूरी टंकी-धोया गया नल, गौमूत्र से किया गया शुद्धीकरण

फोटो सोर्स: Twitter @ambedkariteIND

Highlightsकर्नाटक में एक दलित महिला के टंकी से पानी पीने पर विवाद खड़ा हो गया है। इस घटना के बाद लोगों ने पूरी टंकी को खाली करवाई और उसे गौमूत्र से साफ भी किया है।बताया जा रहा है कि पानी के टंकी के पास लिखा था कि इस पानी को कोई भी पी सकता है।

बेंगलुरु:कर्नाटक के चामराजनगर जिले में एक दलित महिला द्वारा कथित तौर पर टंकी से पानी पीने के आरोप में पूरी टंकी को खाली कराकर उसे गौमूत्र से साफ कराया गया है। बताया जा रहा है कि लिंगायत स्ट्रीट के सामने लगी टंकी से महिला ने पानी पी थी जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ है। 

वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही इसकी शिकायत तहसीलदार की गई थी। खबरें यह भी आ रही है कि घटना के बाद महिला की तलाशी भी की गई है ताकि अगर वह शिकायत करती है तो मामले में कार्रवाई की जाए। 

क्या है पूरा मामला

यह घटना चामराजनगर जिले के हेग्गोटारा गांव का है जहां पर एक शादी में शामिल होने आई एक दलित महिला ने रास्ते में लगे पानी की टंकी से पानी पीया था। बताया जा रहा है कि दलित महिला को टंकी से पानी पीता देख वहां मौजूद लोगों ने उसे हटाया और फिर उस टंकी की सफाई की। 

दावा यह भी किया जा रहा है कि लोगों ने पूरी टंकी की सफाई करवाई और अंत में शुद्धीकरण के नाम पर उसे गौमूत्र से भी धोया गया है। आपको बता दें कि जहां यह टंकी लगी थी वहां पर यह लिखा हुआ था कि इस पानी को कोई भी पी सकता है। 

दलित महिला की हो रही है तलाशी

वही इसकी जानकारी मिलते ही चामराजनगर तहसीलदार बसवराजू ने और अधिकारियों और पुलिस के साथ घटनास्थल का दौरा किया और इसकी पूरी जानकारी ली। इस पर बोलते हुए तहसीलदार बसवराजू ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली है कि दलित महिला के टंकी से पानी पीने के बाद पूरी टंकी की सफाई की गई है और गौमूत्र से भी धोया गया है। 

ऐसे में उन्होंने कहा है कि वे महिला की तलाशी कर रहे है और जैसे ही वह मिलती है और वह शिकायत करती है तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि दलितों द्वारा पानी पीने को लेकर यह एक पहला विवाद नहीं है। इससे पहले राजस्थान के जोधपुर में पानी भरने को लेकर तीन युवकों ने एक दलित पर सरिया से हमला बोल दिया था जिससे उसीक मौत हो गई थी। 
 

Web Title: when Karnataka Dalit woman drink water empties entire tank washed tap purified cow urine Chamarajanagar dist

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे