Whatsapp जासूसी: सीएम ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर आरोप, कहा- मेरा फोन टैप किया गया है, क्योंकि मेरे पास सबूत हैं' 

By भाषा | Updated: November 3, 2019 05:56 IST2019-11-03T05:55:29+5:302019-11-03T05:56:42+5:30

ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी बोलने की स्वतंत्रता कहां है? हम किस आजादी में जी रहे हैं कि आज हम (स्वतंत्र रूप से फोन पर) बात भी नहीं कर सकते...।’’

Whatsapp espionage: CM Mamata Banerjee accuses Modi government, says - My phone has been tapped, because I have evidence ' | Whatsapp जासूसी: सीएम ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर आरोप, कहा- मेरा फोन टैप किया गया है, क्योंकि मेरे पास सबूत हैं' 

Whatsapp जासूसी: सीएम ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर आरोप, कहा- मेरा फोन टैप किया गया है, क्योंकि मेरे पास सबूत हैं' 

Highlights ममता ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले की जांच कराने का अनुरोध करेंगी। ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी बोलने की स्वतंत्रता कहां है?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि वाट्सएप द्वारा इजराइली स्पाइवेयर पेगासस के जरिए जासूसी किए जाने की बात स्वीकार किए जाने की केंद्र को जांच करनी चाहिए। उन्होंने एक बार फिर यह आरोप लगाया कि उनका फोन केंद्र सरकार द्वारा नियमित रूप से टैप किया जा रहा था।

उन्होंने जासूसी विवाद में केंद्र सरकार की भूमिका की आलोचना की और आरोप लगाया कि वह मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा उल्लंघन से पूरी तरह से अवगत थी। ममता ने इस मुद्दे को ‘बहुत गंभीर’ बताया और कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले की जांच कराने का अनुरोध करेंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा फोन टैप किया गया है, मुझे पता है कि क्योंकि मुझे जानकारी है और मेरे पास सबूत हैं। सरकार यह जानती है क्योंकि वही यह करा रही है। यह केंद्र सरकार और दो तीन राज्य सरकारों के इशारे पर हो रहा है। मैं राज्यों का नाम नहीं लूंगी लेकिन एक राज्य भाजपा शासित है।’’

ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी बोलने की स्वतंत्रता कहां है? हम किस आजादी में जी रहे हैं कि आज हम (स्वतंत्र रूप से फोन पर) बात भी नहीं कर सकते...।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब कुछ भी सुरक्षित नहीं है, व्हाट्सएप भी नहीं। इससे पहले, हमने सोचा था कि व्हाट्सएप की जासूसी नहीं की जा सकती। लेकिन, अब व्हाट्सएप को भी नहीं बख्शा गया है। न तो लैंडलाइन फोन और न ही मोबाइल फोन सुरक्षित हैं। ’’

Web Title: Whatsapp espionage: CM Mamata Banerjee accuses Modi government, says - My phone has been tapped, because I have evidence '

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे