जज़ बृजगोपाल लोया की रहस्यमय हत्या को लेकर क्या फिर होगी जांच

By शीलेष शर्मा | Published: December 5, 2019 05:40 AM2019-12-05T05:40:06+5:302019-12-05T05:40:06+5:30

सूत्रों का दावा था कि दिग्विजय सिंह ने यह मांग कुछ तथ्यों के आधार पर उठाई है जिसके संकेत उन्हें उस समय मिले जब उनको इस बात की जानकारी मिली

What will be the investigation on the mysterious murder of Judge Brijgopal Loya | जज़ बृजगोपाल लोया की रहस्यमय हत्या को लेकर क्या फिर होगी जांच

जज़ बृजगोपाल लोया की रहस्यमय हत्या को लेकर क्या फिर होगी जांच

Highlightsजज लोया की हत्या का मामला एक संवेदनशील मुद्दा है जिससे ऊचे स्तर पर बैठे लोगों की तार जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है,जिसके कारण सरकार इस मामले में कानून विशेषज्ञों की राय लेने के साथ-साथ हर स्तर पर इस पुष्ट कर लेना चाहती है

जज बृजगोपाल लोया की रहस्यमयी मौत को लेकर अब तक अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने के लिए महाराष्ट्र सरकार एसआईटी के गठन को लेकर मंथन कर रही है. उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार इस मामले को फिर से खोले जाने की तैयारी है ताकि यह साफ हो सके कि जज लोया की मौत किन परिस्थितियों में हुई और उसके पीछे किसका हाथ था.

इस बात के संकेत आज उस समय मिले जब कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने महाराष्ट्र सरकार से इस मामले को नये सिरे से खोलकर एसआईटी गठित करने की मांग उठाई.
सूत्रों का दावा था कि दिग्विजय सिंह ने यह मांग कुछ तथ्यों के आधार पर उठाई है जिसके संकेत उन्हें उस समय मिले जब उनको इस बात की जानकारी मिली कि राकांपा के नेता शरद पवार भी यह मानते है कि जज लोया की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत की जांच की जब मांग उठ रही है तब राज्य सरकार को इस दिशा में कदम उठाना चाहिए.

ऐसे भी संकेत मिले है कि पवार ने अपने इस विचार से राज्य सरकार को अवगत कराया है इतना ही नहीं पवार और दिग्विजय सिंह के अलावा राकांपा और कांग्रेस के अनेक दूसरे नेताओं ने भी जज लोया की मौत की फाइल खोले जाने की मांग राज्य सरकार से की है.

चौतरफा दबाव के बाद राज्य सरकार अब इस मामले को लेकर गंभीर है और वह इस बात का आंकलन कर रही है कि कैसे जज लोया की मौत प्रकरण को फिर से खोला जाए. पूर्व में भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य में सरकार होने के कारण यह मामला फाइलों में दबा रहा, इतना ही नहीं जब यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में पहुंचा तो सर्वोच्च न्यायालय ने भी मामले की जांच फिर से कराने की मांग संबंधी याचिका को ठुकरा दिया था.

राज्य में सत्ता परिवर्तन होते ही वह सभी वर्ग सक्रिय हो गये है जो शुरु से जज लोया की मौत को लेकर एक पत्रिका में छपी खबर के बाद इस प्रकरण की फिर से जांच कराने की मांग उठा रहे थे.
विभिन्न वर्गो के दबाव के बाद जो संकेत मिल रहे है उनके अनुसार उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार जल्दी ही एसआईटी का गठन कर  इस मामले की जांच को खोल सकती है. जज लोया की हत्या का मामला एक संवेदनशील मुद्दा है जिससे ऊचे स्तर पर बैठे लोगों की तार जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है,जिसके कारण सरकार इस मामले में कानून विशेषज्ञों की राय लेने के साथ-साथ हर स्तर पर इस पुष्ट कर लेना चाहती है ताकि जांच के बाद उसे किसी आलोचना का शिकार ना होना पड़े.

Web Title: What will be the investigation on the mysterious murder of Judge Brijgopal Loya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे