पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम सीट पर बड़ा फेरबदल, ममता बनर्जी ने पहली बार बनाई शुभेंदु अधिकारी पर बढ़त

By विनीत कुमार | Published: May 2, 2021 02:07 PM2021-05-02T14:07:12+5:302021-05-02T14:21:44+5:30

पश्चिम बंगाल चुनाव: टीएमसी एक बार फिर राज्य में सत्ता के करीब आती दिख रही है। वहीं नंदीग्राम से भी बीजेपी के लिए बुरी खबर है। ममत बनर्जी ने बढ़त बना ली है।

West Bengl Election 2021 in Nandigram Mamata Banerjee ahead of Suvendu Adhikari | पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम सीट पर बड़ा फेरबदल, ममता बनर्जी ने पहली बार बनाई शुभेंदु अधिकारी पर बढ़त

नंदीग्राम में ममता बनर्जी हुईं शुभेंदु अधिकारी से आगे (फाइल फोटो)

Highlightsनंदीग्राम में पहली बार ममता बनर्जी ने बनाई शुभेंदु अधिकारी पर बढ़तताजा अपडेट के अनुसार ममता बनर्जी करीब 2700 वोटों से शुभेंदु से आगे हो गई हैंपश्चिम बंगाल में टीएमसी रुझानों में बहुमत के पार, 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त

पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने जहां रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है वहीं, नंदीग्राम से भी अच्छी खबर पार्टी के लिए आई है। नंदीग्राम सीट पर दरअसल बड़ा उलटफेर सामने आया है। 

ममता बनर्जी इस सीट पर शुभेंदु अधिकारी को पीछे छोड़ने में कामयाब हुई हैं। ममता इस सीट पर सुबह से लगातार पीछे चल रही थीं। हालांकि ताजा अपडेट के बाद वे करीब 2700 मतों से आगे चल रही हैं। इससे पहले एक समय ऐसा भी आया था जब ममता करीब 4000 वोटों से पीछे हो गई थीं।

ममता Vs शुभेंदु पर सभी की नजर

शुभेंदु दरअसल टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। उनके शामिल होने के बाद से ही कई टीएमसी के भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगने लगी थी। इस बीच बीजेपी ने ममता को नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की चुनौती भी दे दी, जिसे ममता ने स्वीकर कर लिया था।

साल 2016 के चुनावों में शुभेंदु अधिकारी ने इस सीट पर टीएमसी के टिकट से लेफ्ट के उम्मीदवार को बड़े अंतर से हराया था। बहरहाल, दूसरी ओर चुनाव आयोग के अनुसार तृणमूल कांग्रेस 201 सीटों पर फिलहाल आगे चल रही है। आयोग के अनुसार उसके पास 284 सीटों के रुझान अब तक आए हैं। ये 2 बजे तक के आंकड़े हैं। बीजेपी इस समय तक 78 सीटों पर आगे है।

पश्चिम बंगाल में मत प्रतिशत की बात करें तो तृणमूल कांग्रेस 48.5 प्रतिशत वोट हासिल करती दिख रही है। भाजपा को 37.4 प्रतिशत वोट मिलता नजर आ रहा है। 

बंगाल में भाजपा के कुछ और स्टार चेहरे भी मुश्किल में

भाजपा के कुछ स्टार चेहरों में सांसद बबुल सुप्रियो पीछे चल रहे हैं। टॉलीगंज सीट से वे चुनावी मैदान में हैं। यहां से उनके प्रतिद्वंद्वी टीएमसी के अरूप विश्वास फिलहाल 14 हजार वोटों से आगे हैं। 

इसके अलावा लॉकेट चटर्जी चुचुरा सीट से पीछे चल रही हैं। सुप्रियो लोकसभा में आसनसोल और चटर्जी हुगली सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। कूचबिहार से भाजपा सांसद निशिथ प्रमाणिक दिनाहाटा में आगे चल रहे हैं। 

ऐसे ही ममता बनर्जी की भवानीपुर से टीएमसी प्रत्याशी सोहनदेब अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी रुद्रनील घोष से 3,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं।

Web Title: West Bengl Election 2021 in Nandigram Mamata Banerjee ahead of Suvendu Adhikari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे