बंगाल चुनावी हिंसा की केंद्र सरकार कराएगी जाँच, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बनाई चार लोगों की टीम

By भाषा | Published: May 6, 2021 11:10 AM2021-05-06T11:10:44+5:302021-05-06T11:36:22+5:30

पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजे दो मई को आने के बाद राज्य में प्रतिद्वंदी पार्टियों के दफ्तरों में आगजनी और कार्यकर्ताओं के संग हिंसा की खबरें आनी शुरू हो गयी थीं।

west bengal post election violence update Home Ministry formed a four-member team to investigate electoral violence | बंगाल चुनावी हिंसा की केंद्र सरकार कराएगी जाँच, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बनाई चार लोगों की टीम

सोशलमीडिया पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बंगाल हिंसा पर कार्रवाई की माँग की जा रही है। (फाइल फोटो)

Highlightsपश्चिम बंगाल में चुनावी हुई हिंसा की जाँच के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चार लोगों की टीम बनायी है।

नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई कथित हिंसा के कारणों की पड़ताल करने और राज्य में जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए चार सदस्यीय दल का गठन किया है।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में दल पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को पश्चिम बंगाल सरकार से राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को एक बार फिर कहा और ‘‘समय गंवाए बिना’’ ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने को भी कहा गया।

राज्य के विभिन्न हिस्सों में चुनाव बाद हुई हिंसा में मंगलवार तक कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer:  यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: west bengal post election violence update Home Ministry formed a four-member team to investigate electoral violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे