पश्चिम बंगाल के मंत्री पर भीड़ ने हमला किया

By भाषा | Updated: November 10, 2021 20:34 IST2021-11-10T20:34:47+5:302021-11-10T20:34:47+5:30

West Bengal minister attacked by mob | पश्चिम बंगाल के मंत्री पर भीड़ ने हमला किया

पश्चिम बंगाल के मंत्री पर भीड़ ने हमला किया

बहरामपुर (पश्चिम बंगाल), 10 नवंबर पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री सुब्रत साहा पर बुधवार की शाम मुर्शिदाबाद जिले में भीड़ ने हमला कर दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि साहा एक दुर्घटना में घायल हुए एक परिवार के सदस्यों से मिलकर लौट रहे थे, उसी दौरान यह घटना हुई।

हालांकि, घटना में तृणमूल कांग्रेस नेता को कोई चोट नहीं आयी।

राज्य के खाद्य प्रसंस्करण और बागवानी मंत्री बरुआ इलाके में दुर्घटना पीड़ित के घर से बाहर आ रहे थे, उसी दौरान भीड़ ने उनकी गाड़ी पर ईंटें फेंकी जिससे गाड़ी की खिड़की का कांच टूट गया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें (मंत्री) वहां से सुरक्षित बाहर निकाला। हमने मामले की जांच शुरू कर दी है।’’

उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि साहा को निशाना क्यों बनाया गया, लेकिन उनकी पार्टी की एक बैठक पास में ही चल रही थी और वहां मौजूद लोगों ने ही उन पर (साहा) हमला किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal minister attacked by mob

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे