पश्चिम बंगाल: विसर्जन के दौरान अचानक आई बाढ़ में 8 लोगों की हुई मौत, कई अभी भी लापता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 6, 2022 07:23 AM2022-10-06T07:23:40+5:302022-10-06T07:40:22+5:30

इस पर बोलते हुए जलपाईगुड़ी की जिलाधिकारी मोमिता गोदरा ने कहा, ‘‘अचानक आई बाढ़ में लोग बह गए। अभी तक आठ शव बरामद हुए हैं और हमने करीब 50 लोगों को सुरक्षित निकाला है।’’

West Bengal jalpaiguri 8 people died in flash floods during immersion many still missing | पश्चिम बंगाल: विसर्जन के दौरान अचानक आई बाढ़ में 8 लोगों की हुई मौत, कई अभी भी लापता

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsपश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के माल नदी में अचानक बाढ़ के कारण आठ लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में अभी भी कई लोग लापता है। ऐसे में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य जारी है।

कोलकाता: विजयदशमी के अवसर पर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में माल नदी में देवी दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान अचानक आयी बाढ़ में कम से कम आठ लोगों की डूबने से मौत हो गई तथा कई अन्य लापता हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। 

8 लोगों की हुई मौत कई लापता

आपको बता दें कि इस घटना के वक्त सैकड़ों की संख्या में लोग माल नदी के तट पर विसर्जन के लिए एकत्र थे। जलपाईगुड़ी की जिलाधिकारी मोमिता गोदरा ने कहा, ‘‘अचानक आयी बाढ़ में लोग बह गए। अभी तक आठ शव बरामद हुए हैं और हमने करीब 50 लोगों को सुरक्षित निकाला है।’’ 

जिलाधिकारी ने क्या कहा

इस पर बोलते हुए जिलाधिकारी मोमिता गोदरा ने कहा, ‘‘खोज और बचाव अभियान जारी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है।’’ 

विसर्जन के दौरान अजमेर में 6 लोगों की हुई मौत

वहीं राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के दौरान बारिश के पानी से भरी खाई में डूबने से छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के नांदला गांव की है जहां युवक मूर्ति विसर्जित करने गए थे। 

अजमेर पुलिस अधीक्षक चुना राम जाट ने बताया कि स्थानीय लोग अलग-अलग मौकों पर मूर्तियों का विसर्जन करते रहते हैं, लेकिन इस बार पीड़ित युवक गहरे पानी में चले गए क्योंकि उन्हें गहराई का अंदाजा नहीं था। उन्होंने बताया कि शुरुआत में पांच शव बरामद हुए। बाद में पता चला कि एक और व्यक्ति लापता है, जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया और शाम को एक और शव बरामद किया गया।

इस कारण हुई मौत

थानाधिकारी हेमराज ने बताया कि पीड़ित युवकों को लगा कि खाई गहरी नहीं है और वो गहराई में चले गए। उन्होंने बताया कि "लेकिन खाई गहरी थी और वे सभी डूब गए।’’ घटना की सूचना मिलते ही अजमेर कलेक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट समेत अन्य जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारी नसीराबाद घटनास्थल पर पहुंचे। 

पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है

पुलिस ने मृतकों की पहचान पवन रैगर (35), गजेंद्र रैगर (28), राहुल मेघवाल (24), लकी बैरवा (21) राहुल रैगर (20) और शंकर के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि पांच लोगों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए और उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जबकि बुधवार शाम को खाई में से बरामद शंकर का शव बृहस्पतिवार को परिवार को सौंप दिया जाएगा। 

सीएम अशोक गहलोत ने घटना पर जताया दुख

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है उन्होंने ट्वीट में कहा कि ‘‘अजमेर में नसीराबाद क्षेत्र के नांदला ग्राम में मूर्ति विसर्जन के दौरान पानी में डूबने से छह लोगों की मृत्यु बेहद दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें।’’ 
 

Web Title: West Bengal jalpaiguri 8 people died in flash floods during immersion many still missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे