पश्चिम बंगाल सरकार ने 1,23,675 जलपक्षियों को रिकार्ड में दर्ज किया

By भाषा | Published: February 3, 2021 06:22 PM2021-02-03T18:22:07+5:302021-02-03T18:22:07+5:30

West Bengal government records 1,23,675 waterfowl | पश्चिम बंगाल सरकार ने 1,23,675 जलपक्षियों को रिकार्ड में दर्ज किया

पश्चिम बंगाल सरकार ने 1,23,675 जलपक्षियों को रिकार्ड में दर्ज किया

कोलकाता, तीन फरवरी पश्चिम बंगाल वन विभाग ने हाल ही में किए गए एक अध्ययन में 1,23,675 जलपक्षियों को रिकार्ड में दर्ज किया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मुख्य वन्यजीव वार्डन वी के यादव ने बुधवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि इस साल 12 जनवरी से दो फरवरी के बीच पश्चिम बंगाल के 54 विभिन्न स्थानों पर यह अध्ययन किया गया।

यादव ने कहा कि अध्ययन के दौरान 65 से अधिक प्रजातियों (के जल पक्षियों) को रिकार्ड में दर्ज किया गया और इस कार्य में वन विभाग के कर्मचारी, पक्षी प्रेमी और गैर सरकारी संगठनों के आठ सौ से अधिक लोग शामिल हुए।

वरिष्ठ वन अधिकारी ने कहा कि केवल तीन सप्ताह में 54 आर्द्रभूमि में जलपक्षियों को रिकार्ड में दर्ज किया गया, जो कि एक उल्लेखनीय कार्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal government records 1,23,675 waterfowl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे