पश्चिम बंगाल में 31 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, ट्रेन-मेट्रो चलने पर भी रोक

By स्वाति सिंह | Published: June 24, 2020 07:49 PM2020-06-24T19:49:47+5:302020-06-25T02:32:17+5:30

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के कारण 11 और लोगों की मौत हो गई, जिससे इस बीमारी के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 580 पहुंच गई, जबकि संक्रमण के 370 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 14,728 पहुं गई।

West Bengal Extends Lockdown Till July 31, No Train Or Metro Services To Be Allowed | पश्चिम बंगाल में 31 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, ट्रेन-मेट्रो चलने पर भी रोक

 पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के कारण 11 और लोगों की मौत हो गई

Highlightsपश्चिम बंगाल में लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ाने का आदेश जारी किया ।बंगाल में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 580 पहुंच गई

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में जारी लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने की घोषणा बुधवार को की, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। पश्चिम बंगाल में जारी लॉकडाउन 30 जून को समाप्त होने वाला था। पश्चिम बंगाल में अभी तक कुल 15,173 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, और संक्रमण से 591 लोग की मौत हुई है।

राज्य सचिवालय के सामने स्थित सभागार में सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद बनर्जी ने कहा कि नेताओं के बीच विचारों की भिन्नता थी, लेकिन अंतत: तय किया गया कि लॉकडाउन को कुछ ढील के साथ जुलाई के अंत तक बढ़ा दिया जाए। निषिद्ध क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा लेकिन अन्य जगहों पर छूट जारी रहेगी।

बनर्जी ने बताया कि सभी शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। सरकारी दफ्तर अलग-अलग पालियों और अन्य तरीकों सहित 70 प्रतिशत उपस्थिति के साथ काम करेंगे। वहीं, मेट्रो और लोकल ट्रेनें बंद रहेंगी।

बंगाल में कोविड-19 के 445 नये मामले सामने आये

पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोविड-19 के 445 नये मामले सामने आने से राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 15,173 हो गयी है जबकि 11 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 591 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दी। विभाग द्वारा बुलेटिन में कहा गया है कि इन सभी 11 मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।

इसमें कहा गया है कि छह मरीजों की मौत कोलकाता में, दो हावड़ा में और एक एक मरीज की मौत दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और दार्जिलिंग में हुई हैं। इसमें कहा गया है कि मंगलवार से 484 मरीज कोविड-19 से स्वस्थ हुए हैं जिससे राज्य में डिस्जार्च होने की दर सुधरकर 63.94 प्रतिशत हो गई है।

Web Title: West Bengal Extends Lockdown Till July 31, No Train Or Metro Services To Be Allowed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे