पश्चिम बंगाल कोयला घोटाला : ईडी ने संदिग्ध सरगना अनुप माझी की 165 करोड़ की संपत्ति कुर्क की

By भाषा | Published: April 5, 2021 09:17 PM2021-04-05T21:17:33+5:302021-04-05T21:17:33+5:30

West Bengal coal scam: ED attached assets worth Rs 165 crore to suspected kingpin Anup Majhi | पश्चिम बंगाल कोयला घोटाला : ईडी ने संदिग्ध सरगना अनुप माझी की 165 करोड़ की संपत्ति कुर्क की

पश्चिम बंगाल कोयला घोटाला : ईडी ने संदिग्ध सरगना अनुप माझी की 165 करोड़ की संपत्ति कुर्क की

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)ने सोमवार को बताया कि उसने पश्चिम बंगाल कोयला घोटाले के मामले में अनुप माझी की करीब 165 करोड़ रुपये की संपत्ति धनशोधन कानून के तहत कुर्क की है।

पश्चिम बंगाल में गैर कानूनी तरीके से कोयले का खनन करने के मामले में माझी कथित सरगना है।

केंद्रीय एजेंसी ने बयान जारी कर बताया, ‘‘ इन संपत्तियों में भूमि, फैक्टरी परिसर, संयंत्र, मशीन और दो कंपनियों- इस्पात दामोदर प्राइवेट लिमिटेड व सोनिक थर्मल प्राइवेट लिमिटेड- की संपत्तियां हैं।’’

ईडी ने बताया, ‘‘दोनों कंपनियों का उत्पादन संयंत्र पश्चिम बंगाल के पुरुलिया और बांकुड़ा में है व इनका लाभार्थी अनुप माझी है।’’

बयान के मुताबिक कुर्क की गई संपत्ति की कुल कीमत 165.86 करोड़ रुपये है।

ईडी का आरोप है कि माझी ने ‘‘अपराध से अर्जित 67.80 करोड़ रुपये की राशि इन कंपनियों की हिस्सेदारी खरीदने एवं इनके संयंत्र/संपत्ति अधिग्रहित करने पर खर्च की।’’

एजेंसी का आरोप है, ‘‘ इसके अलावा अपराध से अर्जित 98.06 करोड़ रुपये की राशि भी इन कंपनियों में स्थानांतरित की गई।’’

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने माझी को छह अप्रैल तक गिरफ्तारी से सुरक्षा दी है लेकिन जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है।

करोड़़ों रुपये का यह कोयला घोटाला ईस्टर्न कोलफिल्ड लिमिटेड के कुसंतोरिया और कजोरा इलाके की खदानों से जुड़ा है जो पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले के आसपास हैं।

इसी मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भांजे और सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से सीबीआई ने पूछताछ की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal coal scam: ED attached assets worth Rs 165 crore to suspected kingpin Anup Majhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे