West Bengal: सीएम बनर्जी ने 7 नए जिले बनने का ऐलान किया, मुख्यमंत्री ने कहा-बुधवार को मंत्रिमंडल फेरबदल, 4-5 नए चेहरे होंगे

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 1, 2022 01:43 PM2022-08-01T13:43:47+5:302022-08-01T14:33:22+5:30

पश्चिम बंगालः 7 नए जिलों में शामिल हैं - सुंदरबन, इछेमती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बेहरामपुर और एक और जिले का नाम बशीरहाट में रखा जाएगा।

West Bengal CM Mamata Banerjee 7 new districts Sunderban, Ichhemati, Ranaghat, Bishnupur, Jangipur, Behrampur and Basirhat reshuffle Wednesday 4-5 new faces | West Bengal: सीएम बनर्जी ने 7 नए जिले बनने का ऐलान किया, मुख्यमंत्री ने कहा-बुधवार को मंत्रिमंडल फेरबदल, 4-5 नए चेहरे होंगे

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई ऐलान किया। 

Highlightsपूरे मंत्रालय को भंग करने और एक नया मंत्रालय बनाने की योजना नहीं है। सुब्रत मुखर्जी, साधन पांडे अभी हमारे साथ नहीं है। हम बुधवार को फेरबदल करेंगे, जिसमें 4-5 नए चेहरे होंगे।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई ऐलान किया। सीएम बनर्जी ने 7 नए जिले बनाने की घोषणा की। पहले बंगाल में 23 जिले थे, अब इसे बढ़ाकर 30 कर दिया गया है। 7 नए जिलों में शामिल हैं - सुंदरबन, इछेमती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बेहरामपुर और एक और जिले का नाम बशीरहाट में रखा जाएगा।

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार की योजना है और 4-5 नए चेहरों को किया जाएगा शामिल। कई विभाग बिना मंत्रियों के काम कर रहे हैं, मैं सभी जिम्मेदारियां नहीं निभा सकती।पूरे मंत्रालय को भंग करने और एक नया मंत्रालय बनाने की योजना नहीं है। सुब्रत मुखर्जी, साधन पांडे अभी हमारे साथ नहीं है। पार्थ जेल में है, इसलिए उनका सारा काम करना होगा। 

बनर्जी ने मंत्रिमंडल भंग करने की खबरों को खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल की योजना है और चार से पांच नए चेहरों को इसमें शामिल किया जा सकता है। बनर्जी ने कहा कि वर्तमान में कई विभागों का संचालन बिना किसी मंत्री के हो रहा है और उनके लिए अकेले इनकी जिम्मेदारियां संभालना भी संभव नहीं है।

बनर्जी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ हमें हमारे मंत्रिमंडल में फेरबदल करना होगा। मेरी मंत्रिमंडल को भंग करने और नया मंत्रिमंडल बनाने की कोई योजना नहीं है। ऐसे कई विभाग हैं, जिनका कोई समर्पित मंत्री नहीं है। मैं इन सभी विभागों की जिम्मेदारी अकेले नहीं संभाल सकती।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ हम मंत्रिमंडल में चार-पांच नए चेहरों को शामिल करेंगे। यह फेरबदल बुधवार को किया जाएगा।’’

पंचायत, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, उपभोक्ता मामले और स्वयं सहायता समूह विभाग का कार्यभार वर्तमान में बनर्जी संभाल रही हैं। पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से निकालने के बाद उद्योग तथा संसदीय मामलों के विभाग का जिम्मा भी बनर्जी के पास है।

गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों और सहायता प्राप्त स्कूलों में हुए कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के वक्त पार्थ चटर्जी के पास शिक्षा विभाग का प्रभार था। बाद में उनसे यह विभाग ले लिया गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें धनशोधन के मामले में हाल ही में गिरफ्तार किया था।

Web Title: West Bengal CM Mamata Banerjee 7 new districts Sunderban, Ichhemati, Ranaghat, Bishnupur, Jangipur, Behrampur and Basirhat reshuffle Wednesday 4-5 new faces

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे