त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल ने भाजपा नेता की फोटो कोलॉज शेयर कर क्यों लिखा- 'पश्चिम बंगाल में एक बार फिर वोडाफोन'

By विशाल कुमार | Published: October 26, 2021 10:33 AM2021-10-26T10:33:25+5:302021-10-26T10:37:14+5:30

त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की तस्वीर एक कुत्ते (पग) की तस्वीर के साथ डालकर विवाद खड़ा दिया है. रॉय 2002 से 2006 के बीच बंगाल इकाई के अध्यक्ष थे.

west bengal bjp kailash vijayvargiya tathgata roy | त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल ने भाजपा नेता की फोटो कोलॉज शेयर कर क्यों लिखा- 'पश्चिम बंगाल में एक बार फिर वोडाफोन'

त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय. (फाइल फोटो)

Highlightsतथागत रॉय 2002 से 2006 के बीच भाजपा की बंगाल इकाई के अध्यक्ष थे.रॉय ने यह तस्वीर एक यूजर के ट्वीट के जवाब में पोस्ट की.

नई दिल्ली: त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की तस्वीर एक कुत्ते (पग) की तस्वीर के साथ डालकर विवाद खड़ा दिया है. रॉय 2002 से 2006 के बीच भाजपा की बंगाल इकाई के अध्यक्ष थे.

तस्वीर के साथ एक कैप्शन में लिखा है कि 'पश्चिम बंगाल में एक बार फिर वोडाफोन.' बता दें कि, मोबाइल सेवा प्रदाता वोडाफोन कई सालों से अपने विज्ञापनों में कुत्ते का इस्तेमाल कर रहा है.

रॉय ने यह तस्वीर एक यूजर के ट्वीट के जवाब में पोस्ट की, जिसने कहा था कि राज्य में चुनावी हार के बाद भी कैलाश विजयवर्गीय बंगाल भाजपा के प्रभारी बने हुए हैं.

यूजर ने ट्वीट में लिखा था कि अभी तक किसी ने भी कैलाश विजयवर्गीय का नाम नहीं लिया है. शायद शीर्ष नेताओं के साथ उनकी निकटता उन्हें बचा रही है. आश्चर्य की बात है कि वह अभी भी बगाल भाजपा के प्रभारी हैं. सच्चाई यह है कि कलकत्ता में भाजपा को कोई खबर नहीं है.

बता दें कि, इस साल हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने 294 में से 213 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया जबकि भाजपा 77 सीटें हासिल कर सकी.

हार के बाद तथागत रॉय ने तत्कालीन राज्य पार्टी अध्यक्ष दिलीप घोष और पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों कैलाश विजयवर्गीय, शिव प्रकाश और अरविंद मेनन को चुनावी हार के लिए जिम्मेदार ठहराया था.

Web Title: west bengal bjp kailash vijayvargiya tathgata roy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे