पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बीच आरामबाग में बीजेपी दफ्तर में हंगामा, तोड़फोड़ और आगजनी की घटना

By विनीत कुमार | Published: May 2, 2021 06:07 PM2021-05-02T18:07:02+5:302021-05-02T18:14:10+5:30

West Bengal Result: पश्चिम बंगाल के आरामबाग में हिंसा की खबरें आई हैं। बीजेपी के दफ्तर में आगजनी और तोड़फोड़ हुई है। आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लग रहे हैं।

West Bengal Arambagh Violence in BJP Officea amid Assembly poll results | पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बीच आरामबाग में बीजेपी दफ्तर में हंगामा, तोड़फोड़ और आगजनी की घटना

पश्चिम बंगाल के आरामबाग में बीजेपी दफ्तर में तोड़फोड़ और आगजनी (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsपश्चिम बंगाल में टीएमसी की जीत के बीच आरामबाग में हिंसा की खबरेंआरामबाग में भाजपा दफ्तर में तोड़फोड़ और आगजनी, टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लग रहा है आरोपसोशल मीडिया पर आगजनी के वीडियो वायरल हो रहे हैं, संबित पात्रा ने भी ट्वीट कर टीएमसी पर आरोप लगाए हैं

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ जीत की ओर बढ़ रही है। तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है कि इस बार भी पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। यही नहीं तमाम अटकलों के बीच नंदीग्राम से ममता बनर्जी ने भी शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ जीत हासिल कर ली है।

इन सबके बीच पश्चिम बंगाल के आरामबाग में हिंसा की खबरें आई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार आरामबाद में बीजेपी के कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई है। आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लग रहा है।

हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो जरूर वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस वीडियो में दिख रहा भवन जिस बीजेपी कार्यालय है जिसमें आग लगा दी गई है।

वहीं इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार कूचबिहार में भी बीजेपी एक ऑफिस में तोड़फोड़ की खबरें हैं। ऐसे भी रिपोर्ट सामने आई हैं कि बीजेपी कार्यकर्ता की ओर से टीएमसी के कार्यकर्ता पर बम फेंका गया।

इससे पहले कोलकाता में भी टीएमसी कार्यकर्ताओं के जश्न की तस्वीरें सामने आई थीं। कोलकाता स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर भी कुछ कार्यकर्ता जुटे थे। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी के मद्देनदर सभी चार राज्य और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में जीत के किसी भी जश्न पर रोक लगाई हुई है।

नंदीग्राम में जीत के बाद सामने आईं ममता

दूसरी ओर ममता बनर्जी ने भी अपने कार्यकर्ताओं को जीत का जश्न नहीं मनाने को कहा है। ममता बनर्जी ने टीएमसी की जीत को पश्चिम बंगाल के लोगों की जीत बताते हुए समर्थकों से घर लौट जाने के लिए कहा।

बता दें कि चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार टीएमसी अभी 206 सीटों पर आगे चल रही है। तीन सीटों पर उसे जीत भी मिल चुकी है। वहीं बीजेपी 80 सीटों पर आगे है। 

Web Title: West Bengal Arambagh Violence in BJP Officea amid Assembly poll results

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे