West Bengal 10th Result 2023: 700 में से 697 अंक लाकर पहले स्थान पर देबदत्ता, 683321 उम्मीदवार और 86.15 प्रतिशत ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जानें कैसे चेक करें

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 19, 2023 03:51 PM2023-05-19T15:51:35+5:302023-05-19T15:52:28+5:30

West Bengal 10th Result 2023 Declared: पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए, जिसमें छात्रा ने शीर्ष स्थान हासिल किया है।

West Bengal 10th Result 2023 WBBSE Devadutta Majhi scored 99-57 percent 700 to 697 declared How To Check Your Score 86-15 percent students cleared  | West Bengal 10th Result 2023: 700 में से 697 अंक लाकर पहले स्थान पर देबदत्ता, 683321 उम्मीदवार और 86.15 प्रतिशत ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जानें कैसे चेक करें

कक्षा 10 के स्कोरकार्ड की जांच करने के लिए wbresults.nic.in और exametc.com पर भी जा सकते हैं। (file photo)

Highlightsकुल 6,83,321 उम्मीदवारों में से करीब 86.15 प्रतिशत ने परीक्षा उत्तीर्ण की।छात्र अपना पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा परिणाम wbbse.wb.gov.in पर देख सकते हैं।कक्षा 10 के स्कोरकार्ड की जांच करने के लिए wbresults.nic.in और exametc.com पर भी जा सकते हैं।

West Bengal 10th Result 2023 Declared: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा पश्चिम बंगाल कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। कुल 6,83,321 उम्मीदवारों में से करीब 86.15 प्रतिशत ने परीक्षा उत्तीर्ण की। छात्र अपना पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा परिणाम wbbse.wb.gov.in पर देख सकते हैं।

छात्र अपने पश्चिम बंगाल कक्षा 10 के स्कोरकार्ड की जांच करने के लिए wbresults.nic.in और exametc.com पर भी जा सकते हैं। उम्मीदवारों को अपनी जन्म तिथि और माध्यमिक कक्षा 10 रोल नंबर को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में उपयोग करने की आवश्यकता है। देबदत्ता मांझी ने शीर्ष स्थान हासिल किया और 99.57 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 700 में से 697 अंक लाई है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 10वीं कक्षा के छात्रों को उनके परिणाम पर बधाई दी और उनके जीवन में सफलता की कामना की। "माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपका प्रत्येक आने वाला दिन सफलता से भरा हो।”

पश्चिम बंगाल मध्यमिक परिणाम 2023 की जांच कैसे करें:

चरण 1: wbbse.wb.gov.in पर जाएं।

चरण 2: कक्षा 10वीं के परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: अपना पश्चिम बंगाल कक्षा 10 रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

चरण 4: परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देंगे।

एसएमएस के जरिए पश्चिम बंगाल माध्यमिक परिणाम कैसे जांचें:

चरण 1: अपने फ़ोन पर संदेश खोलें।

चरण 2: WB10 <स्पेस> अपना माध्यमिक परीक्षा रोल नंबर टाइप करें।

चरण 3: संदेश को 5676750 पर भेजें।

बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। गांगुली ने कहा कि कटवा दुर्गा दासी चौधरी गर्ल्स हाई स्कूल की देबदत्ता मांझी ने 700 में से 697 अंक लाकर 99.57 फीसदी अंक हासिल किये और शीर्ष स्थान हासिल किया। गांगुली ने कहा कि इस साल सफल उम्मीदवारों का प्रतिशत 2022 में उत्तीर्ण हुए 86.60 प्रतिशत अभ्यर्थियों की तुलना में थोड़ा कम है।

उन्होंने कहा कि माध्यमिक परीक्षा आयोजित होने के 75 दिन बाद परिणाम घोषित किए गए हैं। सफल छात्रों का सर्वाधिक प्रतिशत पूर्ब मेदिनीपुर जिले में दर्ज किया गया जो 96.81 प्रतिशत रहा। उन्होंने कहा कि मेरिट सूची में कुल 118 उम्मीदवार शामिल हैं, जिनमें शुरुआती 10 स्थान हासिल करने वाले छात्र शामिल हैं।

बर्दवान म्यूनिसिपल हाई स्कूल के शुभम पॉल और मालदा के रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यामंदिर के रिफत हसन सरकार ने संयुक्त रूप से 691 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से छह उम्मीदवार रहे हैं। गांगुली ने कहा कि शीर्ष 10 स्थान हासिल करने वालों में से महानगर का कोई उम्मीदवार नहीं है।

राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने भी ट्वीट कर उम्मीदवारों के सुनहरे भविष्य की कामना की है। देबदत्ता मांझी ने अपने माता-पिता के साथ अपने घर पर संवाददाताओं से कहा कि वह ज्यादातर अपनी पाठ्य पुस्तकों पर ध्यान केंद्रित करती थीं और रोजाना 10-12 घंटे पढ़ाई करती थीं।

अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर मांझी ने कहा कि वह किसी भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में दाखिला लेना चाहती हैं और गणित या भौतिकी में उच्च अध्ययन करना चाहती हैं। देबदत्ता मांझी ने कहा कि वह खाली समय में वायलिन बजाती हैं और कहानी की किताबें पढ़ना पसंद करती हैं।

मांझी ने कहा, ‘‘ मेरे स्कूल के सभी शिक्षकों ने मेरी मदद की और कई विषयों में निजी ट्यूटरों ने भी मेरा मार्गदर्शन किया। ’’ गांगुली ने कहा कि उम्मीदवारों को उनके संबंधित स्कूलों से क्यूआर कोड के साथ अंकपत्र और प्रमाण पत्र मिलेंगे।

Web Title: West Bengal 10th Result 2023 WBBSE Devadutta Majhi scored 99-57 percent 700 to 697 declared How To Check Your Score 86-15 percent students cleared 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे