रिश्वत मामले में वेलफेयर ऑफिसर और एनजीओ संचालक गिरफ्तार

By भाषा | Published: February 26, 2021 08:26 PM2021-02-26T20:26:32+5:302021-02-26T20:26:32+5:30

Welfare officer and NGO operator arrested in bribery case | रिश्वत मामले में वेलफेयर ऑफिसर और एनजीओ संचालक गिरफ्तार

रिश्वत मामले में वेलफेयर ऑफिसर और एनजीओ संचालक गिरफ्तार

जयपुर, 26 फरवरी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत मामले में शुक्रवार को समाज कल्याण बोर्ड जयपुर में कार्यरत एक वेलफेयर ऑफिसर और एनजीओ संचालक को गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एक सूचना पर यह मालूम हुआ कि वेलफेयर ऑफिसर बलदेव राज राजस्थान में विभिन्न एनजीओ संचालकों से निरीक्षण के दौरान सही रिपोर्ट भिजवाने और बिल भुगतान करवाने की एवज में बड़ी संख्या में रिश्वत राशि ली जा रही है और एक एनजीओ के संचालक राजेश शर्मा द्वारा आज 20 हजार रुपये रिश्वत की राशि समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में दी जानी है।

एनजीओ संचालक राजेश शर्मा ‘फैमिली काउंसलिंग सेंटर’ के नाम से एक एनजीओ चलाते हैं।

एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए बलदेव राज और राजेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Welfare officer and NGO operator arrested in bribery case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे