बारिश होने की वजह से ठंड दिखा रही है अपना असली स्वरूप, ऐसा रहने वाला है आगामी 48 घंटे तक हाल 

By रामदीप मिश्रा | Published: February 20, 2019 07:31 PM2019-02-20T19:31:18+5:302019-02-20T19:31:18+5:30

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में व्यापक तौर पर बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दूर-दूर तक हल्की से मध्यम बारिश व गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई जा रही है।

weather will change in next 48 hours heavy rain | बारिश होने की वजह से ठंड दिखा रही है अपना असली स्वरूप, ऐसा रहने वाला है आगामी 48 घंटे तक हाल 

बारिश होने की वजह से ठंड दिखा रही है अपना असली स्वरूप, ऐसा रहने वाला है आगामी 48 घंटे तक हाल 

पिछले कई दिनों से मौसम करवट बदल रहा है और आगामी 48 घंटों तक भी बदलने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश हो सकती है उत्तर-पश्चिम राजस्थान और इससे लगे हरियाणा व पंजाब के क्षेत्रों के ऊपरी वायुमंडल में उत्पन्न चक्रवात के कारण उत्तर-पश्चिम भारत प्रभावित रहेगा। इस माह के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाला यह छठा पश्चिमी विक्षोभ है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुरुवार तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में व्यापक तौर पर बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दूर-दूर तक हल्की से मध्यम बारिश व गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई जा रही है।

इसके अलावा राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिट-पुट बारिश व गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है। साथ ही साथ मौसम संबंधी चेतावनी भी जारी की गई है, जिसमें जम्मू-कश्मीर के कुछ स्थानों पर और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है। 

वहीं, दिल्ली-एनसीआर गुरुवार तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही साथ ओलावृष्टि, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की काफी संभावना है।

Web Title: weather will change in next 48 hours heavy rain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे