माही बांध में दो दिन में आया 9 मीटर पानी, सभी 16 गेट खोले, झालावाड़ के कालीसिंध के भी 10 gates खोले

By धीरेंद्र जैन | Published: August 24, 2020 09:20 PM2020-08-24T21:20:47+5:302020-08-24T21:20:47+5:30

उदयपुर शहर में बीते 24 घंटों में 135 मिलीमीटर अर्थात 5.5 इंच बारिश दर्ज हुई जो इस मानसून की सबसे अधिक बारिश है। भारी बारिश के चलते बापू बाजार सहित कई बाजार की दुकानों और आवासीय कॉलोनियों में घरों में पानी घुस गया।

Weather updates Rajasthan jaipur 9 meters water came two days Mahi dam all 16 gates were opened 10 gates were also opened in Kalisindh of Jhalawar | माही बांध में दो दिन में आया 9 मीटर पानी, सभी 16 गेट खोले, झालावाड़ के कालीसिंध के भी 10 gates खोले

पानी की भारी आवक के चलते माही बांध के रविवार को सभी 16 गेट खोलने पड़े। (file photo)

Highlightsबीते 24 घंटे में बांसवाडा के भूंगड़ा में 17, घाटोल में 14 और बांसवाड़ा शहर में 10 इंच बारिश हुई। सुबह के समय 3 गेट खोले गए, जबकि शाम को दो गेट खोले गए। गुराड़िया, गागरीन, रेवा, कालीखाड़ बांध ओवरफ्लो हो गए।कालीसिंध बांध के 10 गेट खोलकर बांध से 1 लाख 15 हजार 721 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इधर, राजगढ़ बांध के 3 गेट खोलने पड़े।

जयपुरःराजस्थान के पूर्वी जिलों में मानसून खासा सक्रिय है और बीते दो दिनों से उदयपुर और कोटा संभाग में जमकर बारिश हो रही है। प्रदेश के 742 बांधों में से 38 बांध लबालब हो चुके हैं, वहीं 297 बांध अभी खाली हैं। बांसवाड़ा में बारिश का सर्वाधिक कहर देखने को मिला और पानी की भारी आवक के चलते माही बांध के रविवार को सभी 16 गेट खोलने पड़े।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2006 के बाद यह पहला अवसर है कि दो दिन मंे ही 9 मीटर पानी आया है। वहीं बीते 24 घंटे में बांसवाडा के भूंगड़ा में 17, घाटोल में 14 और बांसवाड़ा शहर में 10 इंच बारिश हुई। वहीं दूसरी ओर उदयपुर शहर में बीते 24 घंटों में 135 मिलीमीटर अर्थात 5.5 इंच बारिश दर्ज हुई जो इस मानसून की सबसे अधिक बारिश है। भारी बारिश के चलते बापू बाजार सहित कई बाजार की दुकानों और आवासीय कॉलोनियों में घरों में पानी घुस गया।

इसी प्रकार झालावाड़ जिले में भी लगातार बारिश का दौर जारी है। जिले के डग क्षेत्र में 7 इंच, रायपुर में 4 इंच से अधिक, सुनेल में 4 इंच, गंगधार में 4 इंच, पचपहाड़ और पिड़ावा में 3-3 इंच, खानपुर में 2.5 इंच और बकानी में 2 इंच वर्षा रिकाॅर्ड की गई। झालावाड़ में बारिश के चलते कालीसिंध बांध के 10 गेट खोलकर बांध से 1 लाख 15 हजार 721 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इधर, राजगढ़ बांध के 3 गेट खोलने पड़े। यहां सुबह के समय 3 गेट खोले गए, जबकि शाम को दो गेट खोले गए। गुराड़िया, गागरीन, रेवा, कालीखाड़ बांध ओवरफ्लो हो गए। अब बांधों में पर्याप्त पानी की आवक होने लगी है।

Web Title: Weather updates Rajasthan jaipur 9 meters water came two days Mahi dam all 16 gates were opened 10 gates were also opened in Kalisindh of Jhalawar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे